बिहार : इंडिया सोशल फोरम का आयोजन आगामी 2 से 3 दिसंबर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2023

बिहार : इंडिया सोशल फोरम का आयोजन आगामी 2 से 3 दिसंबर को

Indian-social-forum
पटना. मेजबानी करने के लिए बिहार विघापीठ, कुर्जी तैयार है.यहीं पर इंडिया सोशल फोरम का आयोजन आगामी 2 से 3 दिसंबर को हो रहा है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों के हजारों की संख्या में सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, शैक्षणिक व सांस्कृति संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे.ये सभी तीन दिनों तक 8 अलग-अलग थीमों के तहत 100 से अधिक मुद्दों पर लगभग 120 विभिन्न सत्रों में चर्चा करेंगे. इस दौरान देश व दुनिया के हालातों पर विमर्श किया जायेगा तथा एक मानवीय भारत/विश्व की परिकल्पना को साकार करने के अपने प्रतिबद्धताओं को मजबूत किया जायेगा. इंडिया सोशल फोरम की प्रक्रिया वर्ल्ड सोशल फोरम ( विश्व सामाजिक मंच) से प्रेरित है.जैसा कि आप जानते है कि विश्व सामाजिक मंच (डब्ल्यूएसएफ )  की शुरुआत दो दशक से भी अधिक समय पहले दुनिया के सामाजिक आंदोलनों, ट्रेड यूनियनों और नागरिक समाज संगठनों के एक खुले मंच के रूप में हुई थी.पहला डब्ल्यूएसएफ ब्राजील में आयोजित किया गया था,जब दुनिया पूंजीवाद और नव उदारवादी आर्थिक नीतियों के सबसे बुरे प्रभाव देख रही थी. डब्ल्यूएसएफ ने आवाज उठाई कि एक और दुनिया संभव है.यह दूसरी दुनिया स्वतंत्रता, समानता और न्याय के मूल्यों पर आधारित हो सकती है.तब डब्ल्यूएसएफ प्रक्रिया विश्व स्तर पर अलग-अलग वर्षों में अलग-अलग तीव्रता के साथ जारी रही है.

               

इंडिया सोशल फोरम 23 ( डब्ल्यूएसएफ 23 ) का आयोजन आगामी वर्ल्ड सोशल फोरम ( डब्ल्यूएसएफ)  के क्रम में हो रहा है विदित हो कि काठमांडू, नेपाल में आगामी 14 से 19 फरवरी 2024 तक वर्ल्ड सोशल फोरम आयोजित है.बिहार के लिए इसका आयोजन एक गरिमा की बात है. डब्ल्यूएसएफ 23 पूरे भारत में राज्य-स्तरीय और जमीनी स्तर के संगठनों और जन आंदोलनों को एक साथ लाता है, जो नागरिक और राजनीतिक अधिकारों, सामाजिक-आर्थिक अधिकारों और दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, श्रमिकों और अल्पसंख्यकों जैसी पहचान पर आधारित सामाजिक आंदोलनों में लगे हुए है.ये ट्रेड यूनियनों, किसान संगठनों,अनौपचारिक श्रमिक संगठनों और अन्य संवेदनशील जनपक्षीय नागरिकों की भागीदारी को भी प्रेरित करता है.इसमें देश भर के अनेक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. आयोजन समिति में रूपेश, प्रदीप प्रियदर्शी, सिस्टर डोरोथी फर्नांडिस, तनवीर अख्तर, मो.काशिफ युनुस, शाहिद कमाल, महेंद्र यादव, कपिलेश्वर राम, सौरभ कुमार, अरशद अजमल, गणेश, प्रकाश लुइस, विनोद है. आईजीसी की ओर से प्रो.अनिल मिश्रा, अविनाश कुमार, श्वेता,अशोक भारती, दीपक कबीर, धनश्याम, मैथ्यू मत्तम, मीणा मेनन, निकोलस बारला, प्रदीप प्रियदर्शी, प्रफुल्ल सामंत्रा,राजेश उपाध्याय  हैं.  रूपेश , संयोजक, सचिवालय, विश्व सामाजिक मंच, भारत  है.

कोई टिप्पणी नहीं: