मधुबनी : इंटर कालेज क्रिकेट में आर के कालेज की टीम हारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 नवंबर 2023

मधुबनी : इंटर कालेज क्रिकेट में आर के कालेज की टीम हारी

राजनगर/मधुबनी, ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय इंटर कॉलेज पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के पहले मैच में वी आर वी कॉलेज समस्तीपुर की टीम ने के वी एस कॉलेज उचैठ की टीम को 3 विकेट से हराया।दूसरे मैच में वी एस जे राजनगर की टीम ने बी एम ए बहेड़ी की टीम को 121 रनों से हराया।तीसरे मैच में एल के वी डी ताजपुर की टीम ने आर के कॉलेज मधुबनी की टीम को 4 विकेट से हराया। विश्वेश्वर सिंह जनता कॉलेज राजनगर के मैदान में चल रही मैच में वुद्धवार को पहले मैच में उचैठ कॉलेज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 92 रन बनाया।निशान्त 20 रन, रोहन 20 रन और आयुष 11 रन बनाया। वी आर वी कॉलेज समस्तीपुर टीम के गेंदवाज रितेश और प्रभात 2 - 2 विकेट, फिरोज, अंकुश और सिकन्दर ने 1 - 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए वी आर वी समस्तीपुर की टीम 14.4  ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया।यश राज 15 रन, प्रभात 32 रन, दुर्गेश 9 रन1, अंकुश 15 रन बनाया। उचैठ कॉलेज टीम के गेंदवाज रोहन और आयुष ने 2 - 2 विकेट लिया।


Lnmu-inter-college-cricket
खेले गए दूसरे मैच में विश्वेश्वर सिंह जनता कॉलेज राजनगर की टीम ने बी एम ए कॉलेज बहेड़ी की टीम को 121 रनों से हराया। बहेड़ी कॉलेज की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।राजनगर कॉलेज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाया। मुकेश 33 रन, अविनाश 25 रन, कप्तान विवेक नावाद 43 रन, सुमन पांडेय नावाद 35 रन बनाया। बहेड़ी कॉलेज के गेंदवाज सुमन कुमार 2 विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए बहेड़ी कॉलेज की टीम 14 ओवर में मात्र 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।सूरज 13 रन, प्रेम 14 रन और राज कुमार 11 रन बनाया।


खेले गए तीसरे मैच में विगत वर्ष की चैंपियन टीम एल के वी डी ताजपुर की टीम ने आर के कॉलेज मधुबनी की टीम को 4 विकेट से हराया। ताजपुर कॉलेज की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया आर के कॉलेज मधुबनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।राज किशोर 12 रन, राजीव 10 रन, कप्तान नीरज कुमार 15 रन बनाया। ताजपुर कॉलेज के गेंदवाज विशाल 3 विकेट, चन्द्रदीप 2 विकेट, हिमांशु 2 विकेट और आदर्श 3 विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए ताजपुर कॉलेज की टीम 11.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 93 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया।आदर्श 21 रन, कुणाल 19 रन, विशाल 15 रन बनाया। आर के कॉलेज मधुबनी टीम के गेंदवाज कप्तान नीरज कुमार ने 3 विकेट और आशुतोष कुमार ने 2 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, अनिल कुमार और कालीचरण, स्कोरर मनोज कुमार थे। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के सचिव प्रोफेसर डॉ आकाश कुमार, डॉ राम प्रवेश साह,प्रोफेसर विशाल कुमार,B समाजसेवी सुजीत पासवान, परिमल कुमार सिंह, संजय कुमार, डॉ मनोज झा, कृष्णा नायक, सिंटू सिंघानियां , जितेन्द्र किशोर , पिंटू कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: