राजनगर/मधुबनी, ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय इंटर कॉलेज पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के पहले मैच में वी आर वी कॉलेज समस्तीपुर की टीम ने के वी एस कॉलेज उचैठ की टीम को 3 विकेट से हराया।दूसरे मैच में वी एस जे राजनगर की टीम ने बी एम ए बहेड़ी की टीम को 121 रनों से हराया।तीसरे मैच में एल के वी डी ताजपुर की टीम ने आर के कॉलेज मधुबनी की टीम को 4 विकेट से हराया। विश्वेश्वर सिंह जनता कॉलेज राजनगर के मैदान में चल रही मैच में वुद्धवार को पहले मैच में उचैठ कॉलेज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 92 रन बनाया।निशान्त 20 रन, रोहन 20 रन और आयुष 11 रन बनाया। वी आर वी कॉलेज समस्तीपुर टीम के गेंदवाज रितेश और प्रभात 2 - 2 विकेट, फिरोज, अंकुश और सिकन्दर ने 1 - 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए वी आर वी समस्तीपुर की टीम 14.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया।यश राज 15 रन, प्रभात 32 रन, दुर्गेश 9 रन1, अंकुश 15 रन बनाया। उचैठ कॉलेज टीम के गेंदवाज रोहन और आयुष ने 2 - 2 विकेट लिया।
खेले गए तीसरे मैच में विगत वर्ष की चैंपियन टीम एल के वी डी ताजपुर की टीम ने आर के कॉलेज मधुबनी की टीम को 4 विकेट से हराया। ताजपुर कॉलेज की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया आर के कॉलेज मधुबनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।राज किशोर 12 रन, राजीव 10 रन, कप्तान नीरज कुमार 15 रन बनाया। ताजपुर कॉलेज के गेंदवाज विशाल 3 विकेट, चन्द्रदीप 2 विकेट, हिमांशु 2 विकेट और आदर्श 3 विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए ताजपुर कॉलेज की टीम 11.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 93 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया।आदर्श 21 रन, कुणाल 19 रन, विशाल 15 रन बनाया। आर के कॉलेज मधुबनी टीम के गेंदवाज कप्तान नीरज कुमार ने 3 विकेट और आशुतोष कुमार ने 2 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, अनिल कुमार और कालीचरण, स्कोरर मनोज कुमार थे। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के सचिव प्रोफेसर डॉ आकाश कुमार, डॉ राम प्रवेश साह,प्रोफेसर विशाल कुमार,B समाजसेवी सुजीत पासवान, परिमल कुमार सिंह, संजय कुमार, डॉ मनोज झा, कृष्णा नायक, सिंटू सिंघानियां , जितेन्द्र किशोर , पिंटू कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें