- रामलीला एवं मेला के समापन पर विधायक ऊषा मौर्य ने किया शिरकत
- स्थानीय पुलिस प्रशासन की सहभागिता एवं व्यवस्था से सकुशल संपन्न हुआ मेला
इस दौरान तीन दिवसीय मेला भी सकुशल संपन्न हुआ है जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रही है। इस समूचे रामलीला एवं मेला के दौरान समिति के सभी पदाधिकारियों ने अपना विशेष योगदान दिया है। इस दौरान हुसेनगंज विधायक एवं सपा नेत्री ऊषा मौर्य ने अपनी उपस्थिति पुनः दर्ज करते हुए आई क्षेत्र की जनता का आभार जताया है। रामलीला एवं मेला समापन पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुनील जायसवाल (गुड्डू), उपाध्यक्ष संजय द्विवेदी, महामंत्री आदर्श सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद पाल गांधी, संरक्षक सदस्य पत्रकार राजन तिवारी, श्यामू तिवारी, अवधेश गुप्ता, गुरु प्रसाद चौरसिया, प्रदीप प्रजापति, अरुण तिवारी, बब्लू तिवारी, अभिषेक गुप्ता उर्फ बब्लू आदि ने सभी का आभार प्रकट किया है। वहीं मेला कमेटी अध्यक्ष ब्रजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने मेला में सहयोग देने वाले, पुलिस प्रशासन, तहसील प्रशासन एवं आए सभी जनता जनार्दन का आभार जताया है और कहा कि सभी के सहयोग से मेला एवं रामलीला सकुशल संपन्न हुआ है एवं भविष्य में सभी के सहयोग व आशीर्वाद से आगामी वर्ष और भी बेहतर तरीके से मेला आयोजित किया जाएगा। इस रामलीला में वेद व्यास का निर्वहन आचार्य हरिशरण शास्त्री, पण्डित ओंकार नाथ मिश्रा एवं मुन्नू दुबे महाराज ने किया। वहीं रामलीला में मुख्य रूप से भगवान श्री राम का अभिनय रितुराज तिवारी, लक्ष्मण का अभिनय रौनक शुक्ला, हनुमान का अभिनय आदर्श सिंह, रावण का अभिनय दीपू पाण्डेय, मेघनाथ का अभिनय संजय द्विवेदी, भगवान शंकर एवं अंगद का अभिनय अवधेश गुप्ता उर्फ डॉक्टर रज्जू, राजा दशरथ सहित कई अन्य किरदार का अभिनय गुरु प्रसाद चौरसिया, सुग्रीव का अभिनय प्रदीप प्रजापति, बाली सहित कई अन्य पात्रों का अभिनय अनुज शुक्ला उर्फ राजाबाबू आदि ने सर्वश्रेष्ठ किरदार निभाया है। रामलीला समापन पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान, उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी, प्रयागराज मण्डल इकाई के मण्डल सचिव सरवरे आलम, उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के सलाहकार समिति चेयरमैन ठाकुर अम्बरीश सिंह एवं फतेहपुर जनपद के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने बताया कि रामलीला में अहम योगदान देने वाले कलाकारों, पदाधिकारियों, संचालन समिति के सदस्यों एवं मेला आदि को सुरक्षा प्रदान करने वाले स्थानीय पुलिस प्रशासन को संगठन द्वारा जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें