- प्रमोशन देखने के लिए उमड़ी पूर्वांचल के लोगों की भीड़
- अहमदाबाद के मेयर और कैबिनेट मंत्रियों ने की इस प्रयास की सराहना। कहा - उन्हें बेसब्री से मैथिली फीचर फिल्म ' विद्यापति' का है इंतजार
अहमदाबाद के विधायक और मेयर डॉ. पयपल कुकुरानी और दिनेश कुशवाहा ने बताया कि महाकवि 'विद्यापति' ने भारत वर्ष को गौरवान्वित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल सहित तमाम मैथिली भाषियों को इस फिल्म को देखना चाहिए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि यह फिल्म मैथिली के साथ - साथ हिन्दी में भी रिलीज होने जा रही है। मैथिली भाषी के साथ - साथ गैर मैथिली भाषी भी इस फिल्म का आनंद उठा पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि इस फिल्म को गुजराती भाषा में भी रिलीज किया जाए ताकि गुजरात का व्यापक जन समुदाय भी महाकवि 'विद्यापति' के जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर सकें। उन्होंने बताया कि कवि कोकिल 'विद्यापति' के लिए एक गुजराती के मन में भी वही श्रद्धा है जो एक आम मैथिल के मन में है। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर लक्ष्मण दासजी महाराज, अखिलेश दासजी महाराज और ओमदासजी महाराज ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकवि 'विद्यापति' का जीवन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए इस फिल्म को धर्म और अध्यात्म से जुड़े लोगों को भी विशेष रूप से देखना चाहिए। वहीं उद्योगपति राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से जानकी फिल्म्स का यह प्रयास अनुकरणीय है। हम सभी को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। इतना तय है कि यह फिल्म हर किसी के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रहा है। हर किसी को इसका लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके पर छठ पूजा समिति, अहमदाबाद के चेयरमैन डॉ. महादेव झा और कार्यक्रम के संयोजक राजकिशोर झा ने बताया कि वे लोग मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति' के निर्माण के पूरी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्हें इस बात की खुशी है कि अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। मैथिली के साथ - साथ हिन्दी में भी इसे रिलीज किया जा रहा है। चूंकी विद्यापति ने भारती साहित्य और संस्कृति को व्यापक रूप से प्रभावित किया है, इसलिए इसे विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी रिलीज करने की योजना है। अत: इस फिल्म का लाभ इस विशाल देश का व्यापक जन मानस आसानी से उठा सकता है। कार्यक्रम में आए गुजरात कैबिनेट के सदस्यों ने भी जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रयास की जमकर सराहना की और कहा कि इस फिल्म के व्यापक प्रचार - प्रसार के लिए उनसे जो भी संभव होगा, करेंगे। मालूम हो कि जल्द ही रिलीज होनेवाली मैथिली फीचर 'विद्यापति' के निर्माता सुनील कुमार झा हैं जबकि इसे निर्देशित मैथिली के चर्चित निर्देशक श्याम भास्कर ने किया है। जबकि इसमें तुषार, साक्षी सहित मैथिली के जाने - माने कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें