- कटनी और बालाघाट में कमलनाथ का जनसभा में सम्बोधन, कहा कांग्रेस सरकार आने पर हम फ्री बिजली देंगे बच्चियों के विवाह के लिए 1 लाख 1 हजार रूपये देंगे
कमलनाथ ने कहा कि 17 तारीख को होने वाला चुनाव आपके जिले और पूरे मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। आज भ्रष्टाचार में मध्यप्रदेश पुरे देश में नंबर वन है ऊपर से लेकर नीचें तक भ्रष्टाचार की पूरी व्यवस्था कायम है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की आंख नहीं चलती कान नहीं चलते लेकिन मुंह बहुत चलता है। आज प्रदेश में स्वाथ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट है। मैं नौजवानों को देखता हूं तो मुझे बड़ी चिंता होती है क्योंकि इन नौजवानों से पूरे मध्य प्रदेश का निर्माण होना है लेकिन अगर इन्हीं का भविष्य अंधकार में रहा तो किस तरह से निर्माण होगा। आज मध्यप्रदेश में 1 करोड़ नौजवान बेरोजगार है आज प्रदेश में पैसे दो और रोजगार लो की व्यवस्था चल रही है। शिवराज सिंह चौहान की घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही है, 15 महीने की सरकार पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था, हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। हमने 15 महीने की सरकार में 1000 गौशालाएं में बनवाई थी। कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम फिर से किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे, हमारी सोच है कि किसानों की जेब में पैसा पहुंचे और उसे फसल का सही दाम मिले। आप हमारी 15 महीने की सरकार के गवाह हैं। श्री नाथ ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि शिवराज सिंह चौहान को आज प्रदेश का परेशान किसान और रोजगार के लिए भटकता नौजवान नहीं दिखता है। कमलनाथ ने कहा कि आज का नौजवान कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता है। वह तो अपने हाथों में केवल काम चाहता है। शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि मैं किसान का बेटा हूं लेकिन आज मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा आत्महत्या किसान कर रहे हैं। हर चुनाव के अपने महत्व होते हैं मैं 44 साल से चुनाव लड़ रहा हूं और जीत रहा हूं। यह चुनाव मध्य प्रदेश के इतिहास का सबसे अलग चुनाव है। कमलनाथ नें अंत में कहा चाहता हूं कि यह चुनाव सत्ता का नहीं बल्कि सच्चाई का चुनाव है, और जब आप मतदान करने के लिए बटन दबाए तो कांग्रेस के वचन पत्र को जरूर ध्यान में रखिएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ज़ब आप सच्चाई का बटन दबाएंगे तब आप मध्य प्रदेश के भविष्य, युवाओं के भविष्य और माता, बहनों के भविष्य के लिए बटन दबाने का काम करेंगे और कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत बनाने का काम करेंगे और भाजपा की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें