वाराणसी : प्रियरंजन ने 645 किमी की दूरी 32 घंटे में तय कर बनाया रिकार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2023

वाराणसी : प्रियरंजन ने 645 किमी की दूरी 32 घंटे में तय कर बनाया रिकार्ड

  • अमेरिका साइकिल रेस के लिए क्वालीफाई हुए प्रियरंजन शर्मा

Priya-ranjan-make-world-record
वाराणसी (सुरेश गांधी) इन्स्पायर इंडिया साइकिलिंग संस्था के तत्ववाधान में आयोजित राष्ट्रीय सायकिल प्रतियोगिता में प्रियरंजन शर्मा ने 645 किमीं की दूरी 32 घंटे में 5500 मीटर ऊंचाई तय कर रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा वे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका में होने वाले साइकिल कंपीटिशन में भाग लेने के लिए भी क्वालीफाई हो गये हैं। खास यह है कि साईकिलिंग क्षेत्र में कृतिमान स्थापित करते हुए उन्होंने देश के युवाओ को एक संदेश दिया है कि साइकिल के हर हिस्से में जिंदगी की सीख छिपी है। सायकिल आपको स्वस्थ रखने में कारगर हथियार है। सायकिल के इस्तेमाल से न सिर्फ ईधन को पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है, बल्कि अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल स्वस्थ भी हुआ जा सकता है। इसके अलावा साइकिल जैसे बहुत साधारण वाहन के सहारे भी पूरी दुनिया देखी जा सकती है।


बता दें, इस समय भारत में साइकिल प्रेमियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रहीं हैं। इसके क्रेज़ अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बच्चे हो या जवान इसे साइकिलिंग स्पोर्ट के रूप में अपनी रुची प्रदर्शित कर रहे है। उनका कहना है कि इन्स्पायर इंडिया साइकिलिंग संस्था की ओर से 25 नवम्बर को पुणें में राष्ट्रीय स्तर आयोजित सायकिलिंग रेस में देश भर के साइकिल प्रेमियों ने बढ़ चढ़ अपनी भागीदारी की थी। प्रियरंजन एक विदेशी अंतराष्ट्रीय कंपनी में उच्च स्तरिय पद पर कार्यरत हैं। उन्हें भी साइकिलिंग की बेहद रुचि हैं। उनके द्वारा राज्य तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं। उनके द्वारा आरएएएम क्वालीफाई किया गया। उनके द्वारा पुणे से गोवा की 645 किमीं की दूरी साइकिल द्वारा 32 घंटो में 5500 मीटर ऊंचाई के अन्तर्गत पूर्ण करके रिकॉर्ड बनाया गया। साइकिल प्रेमियों में इस जीत पर काफ़ी हर्ष एव उल्लास का दौर बना हुआ हैं। प्रियरंजन द्वारा ये रिकॉर्ड सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वो अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका में होने वाले साइकिल कंपीटिशन में भाग लेने के लिए क्वालीफाई हो गये हैं। उनकी इस टीम में उत्कर्ष वर्मा, रितेश राय, शुभम् और चंदन शामिल हैं। ये सभी साइकिल प्रेमी बनारस साइकिल क्लब के अन्तर्गत सभी आम जनमानस को साइकिल के प्रति रुचि रखनें के लिये प्रेरित करते हैं, जिससे प्रदूषण रहित स्वस्थ भारत का सपना पूर्ण हो सके। उनका कहना है कि साइकिल जैसे बहुत साधारण वाहन के सहारे भी यह पूरी दुनिया देखी जा सकती है। चेतना प्रवाह पत्रिका के प्रमुख प्रबंध संपादक नागेन्द्र द्विवेदी ने प्रियतंजन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रियरंजन बिहार के पटना निवासी है। वे विदेशी कंपनी रोडिज में बड़े पद पर कार्यरत है। विश्च संवाद केन्द्र उनकी इस सफलता पर गौरवान्वित है और उनका सम्मान भी किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: