- जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला राजस्व समन्वय समिति एवं राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित, दाखिल खारिज की समीक्षा में लौकही, रहिका एवं बाबूबरही में सबसे ज्यादा लंबित मामले
- दाखिल-खारिज के प्राप्त आवेदनों का हर हाल में ससमय निष्पादन करने का दिया निर्देश, न्यायालय संबधी मामलों को पूरी गंभीरता से लेने का दिया निर्देश। आधार सीडिंग में पंडौल,मधेपुर एवं बाबूबरही का प्रदर्शन निम्न।
- लोकसेवाओं के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों को हरहाल में निर्धारित अवधी में निष्पादित करने का दिया निर्देश, विलंब पर होगी कारवाई, लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आरोपित दंड को संबधित अधिकारियों से ससमत वसूली करने का दिया निर्देश।
अभियान बसेरा की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसके तहत एक भी पात्र भूमिहीन छूटे नही,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। सिडब्लूजेसि की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि न्यायालय संबधी मामलों को पूरी गंभीरता से लेकर,ससमय एसओएफ तैयार कर ओथ करे। उन्होंने कहा कि इसमें थोड़ी भी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के क्रम में रहिका, मधेपुर, बिस्फी राजनगर में ज्यादा मामले लंबित पाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेश का अनुपालन हर हाल में सब समय करवाना सुनिश्चित करें। लगान वसूली की समीक्षा के क्रम में बिस्फी एवं हरलाखी का प्रदर्शन निम्न पाया गया वहीं डाटा डिजिटाइजेशन की समीक्षा के क्रम में रहिका, पंडाल और बासोपट्टी का प्रदर्शन निम्न पाया गया।आधार सीडिंग की समीक्षा में पंडौल,मधेपुर एवं बाबूबरही का प्रदर्शन निम्न पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निम्न प्रदर्शन करने वाले अंचल अगली बैठक तक अपने प्रदर्शन में सुधार का ले,अन्यथा जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी।राजस्व वसूली की समीक्षा के क्रम में वाणिज्य कर विभाग झंझारपुर 40% वाणिज्य कर विभाग मधुबनी 37% निबंधन कार्यालय 36 प्रतिशत विद्युत 42% नगर निगम मधुबनी में 22% राजस्व मसूरी पाई गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के आलोक में राजस्व वसूली में तेजी लाएं। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा, डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी राजस्व शाखा,नलिनी कुमारी, सहित जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता व अवर निबंधक पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें