लोकतान्त्रिक जनपहल के तत्वावधान में जारी राष्ट्रनिर्माण निर्माण अभियान में दो दिनों में अतरी प्रखंड के आठ जगहों पर यात्रा और नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया. शुरुआत उपथू बाजार के महाचक मोड़ पर प्रदर्शन किया गया.मलाही, डिहुरी मोङ, इमलियाचक, नरावट, बनवासी नगर नरावट, मौलानगर बाजार और अन्तिम कार्यक्रम डिहुरी इमामबाङा पर अजान के पहले संथ्या 5 बजे मनान खां और फादर अंटो ने देश के युवकों को दायित्व समहालने की नसीहत दी.मनान जी भी पूर्वजो के कर्तव्य निष्ठा से सीखने की सलाह देते हुए कहा कि हमारे पूर्वज वर्षो पहले पोस्ट आफिस, अस्पताल, स्कूल और बिजली गाँव में लाया स्कूल और अस्पताल के लिए जमीन दान दिया और पंचायत का सही दिशा दिखाया. अब हमलोग को आदर्श गांव बनाने का दायित्व लेना चाहिए.सभी वक्ताओ ने नाटक के थीम की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार नफरत और हिंसा को हथियार बनाकर देश के लोकतान्त्रिक ब्यवस्था को ध्वस्त कर रही है. सरकार को सत्ता से उतारने के लिए युवकों को आगे आने की जरूरत है.सभा को संबोधित जिन लोगों ने किए उनमें प्रमुख रहे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, नरावट के पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, ज्ञान विज्ञान समिति के शुरेन्द्र चौहान, नौजवान रोहित कुमार आदि. राष्ट्रनिर्माण निर्माण अभियान का कार्यक्रम इस प्रकार है.16-17नवंबर से यात्रा अतरी प्रखंड से शुरू होकर 18 से 20 नवंबर वजीरगंज प्रखंड में, 21 से 23 नवंबर मानपुर प्रखंड में,24 -25 नवंबर टनकुप्पा प्रखंड में,26-27 नवंबर फतेहपुर प्रखंड में और 28 नवंबर डोभी प्रखंड में कार्यक्रम है.इस दौरान यात्रा में कलाकार नुक्कड नाटक "जागते रहो" का मंचन और बदलाव गीतों का प्रस्तुतीकरण करेंगे.29 नवंबर को स्थगित होकर 30 नवंबर को जीवन संघम, बोधगया में लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण निर्माण अभियान का समापन समारोह होगा.30 नवंबर को 10 बजे दिन से जीवन संघम दोमुहान बोधगया में एक दिवसीय सम्मेलन रखा गया है.आप सब इसके भागीदार बने.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें