सीहोर : महंत महेश गिरी पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

सीहोर : महंत महेश गिरी पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग

  • आंदोलन के प्रथम चरण में पीएम आदि को ज्ञापन प्रेषित किया

Demand-action-on-mahanth-mahesh-giri
सीहोर। भाजपा के पूर्व सासद महंत महेश गिरी द्वारा गिरनार तीर्थ क्षेत्र पर दिगंबर साधुओं के प्रति अत्यन्त आपत्ति जनक टिप्पणी करने के संबंध में मंगलवार को पाश्र्वनाथ जनकल्याण चेरिटेबल सोसाइटी समिति सहित अन्य समाज के लोगों ने जैन समाज का साथ देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति आदि से गिरी पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पाश्र्वनाथ जनकल्याण चेरिटेबल सोसाइटी समिति के अध्यक्ष पवन जैन ने महंत महेश गिरी द्वारा दिगंबर जैन साधुओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी की कड़े शब्दों में आलोचना की तथा वक्ताओ ने महंत गिरी के खिलाफ रिपोर्ट करवाने आदि मांगे रखी। आंदोलन के प्रथम चरण में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किये जाने की अपील की तथा इस विषय में हस्तक्षेप कर महंत महेश गिरी पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि जैन धर्म आस्था का प्रतीक है। इनके मुनियों की साधना और त्याग सभी की प्रेरणा है। महंत महेश गिरी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी पत्र पर हस्ताक्षर कार्रवाई की मांग की है।


पूर्व में भी कर चुके आलोचना, देश भर में हुआ था आंदोलन

महेश गिरी पूर्व में भी गिरनार जी तीर्थ पर अपने विवादग्रस्त बयान दे चुके है। महेश गिरी की इस टिप्पणी के विरोध में जैन समाज के कई आचार्य, मुनिराज विद्यासागर, सुधासागर, सुनील सागर, प्रणम्य सागर, पुलक सागर, गुणधर नदी, सुप्रभ सागर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में आपत्तिजनक बयान देकर उन्होंने जघन्य पाप किया है। दिगंबर जैन मुनि जैन समाज की आस्था के प्रतीक है तथा वे चलते-फिरते तीर्थ है एक टाइम खड़े-खड़े आहार ग्रहण करते है। ठंडी, बरसात, गर्मी में निवस्त्र रहते है तथा किसी प्रकार की सोने में किसी प्रकार की शैया का उपयोग नहीं करते है एवं पैदल विचरण करते है।

कोई टिप्पणी नहीं: