- गरीब और जरूरतमंदों को दीपावली पर पटाखे और मिठाईओं का किया वितरण
इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के मुख्य संयोजक समाजसेवी भाई अमित कुमार राउत ने बताया की हमारी इस संस्था का एक मात्र उदेश्य है कि समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है, जिनसे अभी तक यह अछूता है। इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए सभी के सहयोग से कोरोना महामारी के चलते आयी इस विकट परिस्थिति में भी हर जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास संस्था द्वारा विगत तीन वर्षों से किया जा रहा है। संस्था के माध्यम से विगत तीन वर्षों से हमलोग अपने सभी पर्व गरीब, असहाय, बुजुर्गों के साथ ही मना रहे है। दीपावली पर्व को भी संस्था के सभी सदस्यों ने गरीब, असहाय, बुजुर्गों, महिलाओं एवं छोटे बच्चों के साथ फटाके फोड़कर सभी को मिठाई एवं भोजन का वितरण करके मना रहा है। वहीँ, संस्था के सदस्य सुमित कुमार राउत ने बताया कि प्रदेश एवं शहर के अधिकांश घरों में दीपावली पर्व में बिजली की चकाचोंध व्यवस्था है और सभी लोग मिठाई, पकवान एवं पटाखों का आनंद लेते है। परन्तु प्रदेश एवं शहर में आज भी ऐसे गरीब परिवार एवं बच्चे है, जो मिठाई खाना तो दूर मिठाई चखने से भी वंचित रह जाते है, और गरीब बच्चे आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही खुश हो जाते है। इसी बाबत हमारी संस्था ने आज जन सहयोग से मिठाई, नमकीन, फटाखे का वितरण किया जा रहा है।
संस्था के सदस्य बिट्टू यादव ने जानकारी दी, कि यहाँ विभिन्न आयु वर्ग के बच्चो को मिठाई व पटाखों का वितरण किया गया। इसी के साथ नशे जैसी बुरी आदतो को छोड़ने हेतु बच्चो को प्रेरित किया गया। संस्था के लक्मण यादव ने बताया की संस्था अपनी टेग लाइन “खुशियों से भरी दीपावली” के अंतर्गत विगत सात वर्षो से यह आयोजन कर रही हैं, जिसमें न केवल जयनगर, बल्कि आसपास के अलावा पडोसी देश नेपाल के भी कई क्षेत्र शामिल हैं। जनसहयोग से सम्पूर्ण हुआ इस आयोजन के माध्यम से आश्रित व जरूरतमंद परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए त्योहार की खुशिया उल्लास से मनाने का मौका मिले, यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर संस्था के डॉ. सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, उपेन्द्र नायक, संतोष शर्मा, बिट्टू यादव, अविनाश पंजीयार, मनीष गुप्ता, नवीन कुमार साह, सुमित कुमार, मिथिलेश महतो, नीतीश कुमार एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्तिथ रहे। वही मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली का पर्व की मनाते हुए एक दूसरे को पर्व त्योहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। माँ कम्युनिटी किचेन के सक्रिय सदस्य,समाजसेवा में निरंतर अपनी भूमिका निभाने वाले मुख्य संयोजक एवं युवा समाजसेवी अमित कुमार राउत ने बताया कि माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन का उद्देश्य हैं कि जयनगर नगर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके तथा हर जरूरत मंद लोंगो को सरलता से भोजन उपलब्ध हो जाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के द्वारा गरीब, निर्धन, अहसाय, जरूरतमंद बच्चों एवं परिवारों के साथ पटाखे फोड़ कर आतिशबाजी कर पूरे उत्साह और खुशनुमा माहौल में पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले व्यवहार कुशल डॉ. सुनील कुमार राउत कहते हैं कि कोरोना संकट से शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी अन्नपूर्णा किचन अब हर गरीब और असहाय लोगो की भूख मिटा रहा हैं। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए नगर के लोगो को जागरूक और अपील किया जा रहा हैं कि जन्म दिन हो या पूण्य तिथि, शादी की सालगिरह हो या कभी कुछ और शुभ कार्य व्यर्थ खर्च करने के बजाय आप जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन की सुनिश्चित व्यवस्था करें, ताकि सभी लोग इनकी मदद के लिए आगे आ जाय। पिछले कोरोना काल के समय हुए लॉक डाउन से ही लोगो को अनवरत भोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। संस्था के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा मंच के जूनियर सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए पर्व त्योहार की शुभकामनाएं दी, साथ मे पर्व मनाने को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
बता दें की माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अथक प्रयास करने के कारण यह समिति दिन-हू-दिन उचाईयों और प्रगति की ओर बढ़ रहें हैं, जिसकी चर्चा मधुबनी जिला ही नही बल्कि पूरे बिहार सहित नेपाल में भी होने लगी हैं। आज इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि जरूरत मंद लोगो को भोजन कराना और उनकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पूण्य होता हैं। इस कार्य के लिए हमारें समिति के हर व्यक्ति आगे होता हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति भूख न सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर नगर में अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गईं। यहाँ बताते चले कि जयनगर के युवाओं ने तीन वर्ष पूर्व कोरोना संकट के समय से ही माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर में लंगर लगाकर नि: शुल्क भोजन प्रतिदिन वितरण कर रहें हैं। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब-भूखे लोंगो को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें