सीहोर : कमलनाथ लाएंगे प्रदेश में पांच लाख करोड के निवेश : शशांक सक्सेना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 नवंबर 2023

सीहोर : कमलनाथ लाएंगे प्रदेश में पांच लाख करोड के निवेश : शशांक सक्सेना

Shashank-saxena-sehore
सीहोर। रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने नगर के मुख्य बाजारों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान अनेंकों स्थानों पर उनका व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और अपना समर्थन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनसंपर्क में उपस्थित रहे। अटक चौक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए कोतवाली से गांधी रोड, चरखा लाईन, बडा बाजार, सर्राफा बाजार, खजांची लाईन, मुकेरी लाईन में श्री सक्सेना ने घर घर जाकर लोगों से आर्शीवाद लिया। शशांक सक्सेना ने कहा कि आज भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग पीडित है। भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारें व्यापारियों के साथ लूट खसोट करने में लगी हुई हैं। भाजपा सरकार में उद्योग, धंधे और कारोबार की कमर टूटी है। व्यापारियों  पर भारी भरकम टेक्स लाद दिए गए हैं। पहले नोटबंदी फिर जीएसटी और फिर कोरोना काल में व्यापार को नुकसान हुआ। आज व्यापारियों में भय का माहौल है। नोटबंदी में छोटे और मछोले उद्योग बर्बाद हो गए। कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में आद्योगिक विकास को गति मिलेगी। कमलनाथ प्रदेश में पांच लाख करोड के निवेश लाएंगे। एक हजार नई आद्योगिक ईकाई स्थापित की जाएगी। युवाओं को उद्योगपति बनाने के लिए नई स्टार्टअप नीति लागू की जाएगी। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर व्यापारियों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा। भाजपा अनाश्यक कार्रवाई व्यापारियों पर करती है और अफसर उन्हें डराकर घूसखोरी कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार में व्यापारियों से लिए अच्छा माहौल निर्मित होगा। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा बलवीर तोमर भी उपस्थित रहे। कहा कि भाजपा सरकार में बडे उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ कई बैंकों का कर्ज लेकर भाग गए लेकिन कोरोना में बर्बाद हुए छोटे व्यापारियों का कर्ज माफ नहीं किया गया सरकार ने उन्हें कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई। राहत देने की बजाय व्यापारियों पर कई टेक्स लगाए जा रहे हैं। शशांक सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में निवेश का माहौल बनेगा। छोटे, मछोले व्यापारियों को अनावश्यक टेक्टसों से राहत मिलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: