उत्सव हमारी संस्कृति के प्रतीक : प्रो अंजू श्रीवास्तव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

उत्सव हमारी संस्कृति के प्रतीक : प्रो अंजू श्रीवास्तव

  • हिन्दू कालेज में दीपावली मेले की धूम

Prof-anju-srivastav
दिल्ली। मेले और उत्सव हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं जो हमारे भीतर उत्साह का संचार करते हैं। हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय दीपावली मेले सुरुचि का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने ने कहा कि भारतीय लोक जीवन में ऐसे मेलों और उत्सवों का अत्यधिक महत्त्व है। इनसे सामूहिकता का भाव पैदा होता है और हम अनुशासन भी सीखते हैं। प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि सुरुचि में हस्तशिल्प तथा लघु उद्योगों के स्टाल भारतीय लोक परंपराओं का संरक्षण करने में भी अपना योगदान करेंगे। उद्घाटन सत्र में उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने कहा कि युवाओं में उत्सवों और त्योहारों का अधिक आकर्षण होता है जिनसे सामाजिकता की भावना का भी विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अध्यक्ष अंकित ने मेले में लगे स्टाल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण में दिल्ली के सभी महाविद्यालयों के लगभग पांच हजार विद्यार्थियों ने मेले में भागीदारी का पत्र लिया है। कोषाध्यक्ष राहुल ने प्राचार्य तथा काम्या ने उप प्राचार्य का स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा पल्लव ने सुरुचि अब दिल्ली विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कैलेंडर में अपनी जगह बना चुका है। अनुशासन तथा गरिमा के साथ हजारों विद्यार्थियों की भागीदारी सुरुचि की विशेषता है। उद्घाटन समारोह में हिन्दी विभाग की प्रो रचना सिंह, सांख्यिकी विभाग के प्रो कमल नैन और रसायन विज्ञान की डा देवांशी मग्गू ने भी विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय सेवा योजना की शिक्षक सलाहाकार डा सोनिया कुमारी ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: