- 26-29 फरवरी 2024 तक विश्वस्तरीय कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारिका स्थित यशोभूमि‘ में होगा चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एक्स्पों
- ये ट्रेड फेयर कारपेट इंडस्ट्री के लिए वरदान साबित होगा: चेयरमैन मुकेश कुमार गोम्बर
फिरहाल, इस एक्स्पों को वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा हस्तनिर्मित उत्पदों की प्रदर्शनी माना जा रहा है। मेले में उभरते हुए उद्यमियों एवं स्टार्टअप उद्यमियों को खास अवसर दिया जायेगा। ताकि उनके उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके। दावा है कि इस ट्रेड फेयर में कपड़ मंत्रालय के अधीन सभी 11 परिषदो के लगभग 100 से अधिक देशों के हजारों प्रदर्शकों और पचास हजार से अधिक आगंतुकों के साथ, इस मेगा इवेंट में ज्ञान सत्र, सेमिनार और सम्मेलन, सीईओ गोलमेज सम्मेलन, बी 2 बी और जी 2 जी बैठकें के अलावा रणनीतिक निवेश घोषणाएं, उत्पाद लॉन्च और सहयोग शामिल होंगे जो कपड़ा उद्योग को फिर से परिभाषित करेंगे। सीईपीसी के चेयरमैन मुकेश कुमार गोम्बर का कहना है कि ये ट्रेड फेयर कारपेट इंडस्ट्री सहित एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए वरदान साबित होगा। इस वैश्विक प्रदर्शनी में बड़े पैमाने पर न सिर्फ काम मिलेगा, बल्कि कारपेट इंडस्ट्री को पहचान मिलेगी। उनका दावा है कि इस ट्रेड फेयर से न सिर्फ उद्यमियों को ढेरों उम्मींदे है, बल्कि निर्यात दर भी दुगुना होगा। एक अनुमान के मुताबिक केवल फेयर से ही एक हजार करोड़ का कारोबार हो सकता है। बता दें, द्वारिका स्थित यशोभूमि‘ दुनिया के सबसे बड़े हॉलों में से है. यह 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बना है और प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, वैश्विक कार्यक्रमों के लिए बेहतर है. इस ट्रेड फेयर में कारपेट इक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल व इक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल ऑफ हैंडीक्राफ्ट के अलावा कपंड़ा मंत्रालय से संबंधित 11 परिषदों के उत्पाद शामिल होंगे। इसमें साढ़े छह हजार स्क्वायर मीटर सीईपीसी व 8 से साढ़े 10 हजार स्क्वायर मीटर ईपीसीएच के लिए एलॉट है। सीईपीसी चेयरमैन के मुताबिक साढ़े आठ सौ स्क्वायर मीटर की बुकिंग हो चुकी है। उनका कहना है कि जिन निर्यातकों का इक्सपोर्ट दो करोड़ से कम है उनकी बुकिंग साढ़े 6 हजार रुपये स्क्वायर फुट की दर से लगभग एक लाख रुपये और जिनका इक्सपोर्ट दो करोड़ से अधिक है उनसे साढ़े 8 हजार रुपये स्क्वायर फुट की दर से लगभग सवा लाख रुपये लिया जा रहा है। छोटे स्टॉल 8 हजार एवं बड़े स्टॉल 1 हजार स्क्वायर मीटर स्पेश निर्धारित है।
आयातकों को मिलेगी विशेष सुविधा: मुकेश
सीईपीसी के चेयरमैन मुकेश कुमार गोम्बर का कहना है कि ट्रेड फेयर के प्रमोशन के लिए भारत से लेकर विदेशों तक में कई रोड शो किए जायेंगे। जनवरी में होने वाले डोमोटक्स फेयर में प्रामेशन के लिए भव्य रोड शो कराने के साथ ही 5 दिसम्बर को भदोही मार्ट में बड़ा रोड शो किया जायेगा। इस फेयर में भारतीय निर्माताओं के साथ-साथ विदेशी निर्माताओं को भी अपने अपने उत्पादों की स्टॉल लगाने की व्यवस्था प्रदान की गयी है। इसके अलावा फेयर में भाग लेने वाले विदेशी आयातकों को इस बार एअरफ्रेट की जगह उनके ठहरने की एवं एक दिन भदोही-वाराणसी व आगरा के लिए टूर कराने की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गयी है। इसमें खरीदार चाहे तो अपने निर्माताओं के गोदामों का विजिट कर सकता है।पीयूष गोयल का ड्रीम प्रोजेक्ट है भारत टेक्स फेयर
भारत टेक्स फेयर केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सरकार इस ट्रेड फेयर को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है। इस ट्रेड फेयर को सफल बनाने का जिम्मा सरकार ने फ्रैंकफर्ट फेयर अथॉरिटी को सौंपर है। डोमोटैक्स जैसे बड़े ट्रेड फेयर कराने का इस एजेंसी के पास अनुभव है। पीयूष गोयल की मानें तो भारत टेक्स 2024 एक्सपो सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि वैश्विक हस्तनिर्मित उत्पादों की महाशक्ति बनने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। इस एक्सपो का मकसद है हस्तनिर्मित उद्योगों के विकास को बढ़ावा देना और वैश्विक मंच प्रदान कराना है। खास बात यह है कि इस इंडस्ट्री में एक परिपक्व, प्रतिस्पर्धी वैश्विक सोर्सिंग गंतव्य के रूप में भारत की क्षमता को प्रदर्शित करेगा। इसके लिए उन्होंने मेले का लोगो, वेबसाइट और वीडियो भी लॉन्च किया है। उन्होंने हस्तनिर्मित उत्पादों से जुड़े सभी उद्यमियों से इस आयोजन का उपयोग भारत की वैश्विक शक्तियों, इसकी स्थिरता पहलुओं के साथ-साथ मूल्य श्रृंखला में इसकी ताकत को उजागर का आग्रह किया है। उनके मुताबिक भारतीय हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम की विभिन्न किस्में मिलेंगी। व्यावसायी, नीति निर्माता, ग्राहक, अर्थशास्त्र के जानकार इसमें हिस्सा लेंगे। नवाचार को प्रोत्साहित करने वाली ट्रेड फेयर की थीम वसुधैव कुटुंबकम को बढ़ावा मिलेगा। भारत टेक्स 2024 कपड़ा क्षेत्र का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण आयोजन होने वाला है, जो दुनिया भर के उद्योग विशेषज्ञों, निर्माताओं, विक्रेताओं, खरीदारों, डिजाइनरों और उत्साही लोगों को एक साथ लाएगा। प्रदर्शनी में संपूर्ण कपड़ा मूल्य श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें इस शो का उद्देश्य दुनिया को भारतीय कपड़ा क्षेत्र की ताकत, कपड़ा और फैशन की दुनिया में नवीनतम प्रगति, नवाचार और रुझान, नेटवर्किंग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें