पटना : जानवरों की तरह ट्रेन में लदकर भेड़-बकरी की तरह अपने घर आने को मजबूर : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 नवंबर 2023

पटना : जानवरों की तरह ट्रेन में लदकर भेड़-बकरी की तरह अपने घर आने को मजबूर : प्रशांत किशोर

  • छठ पर बिहार जाने के लिए सूरत स्टेशन पर भगदड़ में 1 पैसेंजर की मौत 4 बेहोश

Chhath-and-bihar
पटना:  दिवाली, छठ के मद्देनजर गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना में 4 लोग बेहोश हो गए और 1 पैसेंजर की मौत हो गई। इस घटना ने बिहार सरकार के पलायन रोकने के दावों की पोल खोल दिया, इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों से लोग बिहार में आकर मजदूरी कर रहे हैं? नहीं न? मगर बिहार के लोग जानवरों की तरह ट्रेन में लदकर भेड़-बकरी की तरह मजदूरी करने आ-जा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना? नीतीश कुमार के लिए आज चर्चा का विषय क्या है? उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है। मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं। क्या यही नीतीश कुमार का काम है? नीतीश कुमार क्या साइकोलोजिस्ट हैं  या मनोवैज्ञानिक हैं? बिहार की जनता ने जो काम नीतीश कुमार को दिया है वो तो ये कर नहीं रहे बाकी बेकार की चीजों में इनका ध्यान रहता है। दुनिया कितने दिनों तक रहेगी कब खत्म हो जाएगी इस पर बात करते हैं। नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उनपर उम्र का असर हो गया है। पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए आपको पता चल जाएगा कि वो हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं। बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: