मधुबनी, हर नई शुरुआत अपने आप में इतिहास समेटे हुए होता है इसी मंत्र को आत्मसात करते हुए ग्राम पंचायत राज करहिया पश्चिम के बलहा ग्राम निवासियों ने किया नई पहल दुर्गा पूजा समिति बलहा दक्षिण के अध्यक्ष पप्पू झा एवं भाजपा नेता राजीव झा ने पिछले 107 वर्ष से पूजित दुर्गा माता बलहेश्वरी के दरबार में हिंदू मान्यता के अनुसार जहां सिर्फ दुर्गा पूजा में ही बलि प्रदान का प्रथा था उसको बदलने के लिए पिछले कई वर्षों से चल रहे चर्चा को दिया विराम ग्रामीणों के सहयोग से आज बारहो मॉस छतीसो दिन बलि प्रदान हो इस बात का नीव रखते हुए किया गया बलि प्रदान का शुरुवात तदुपरांत सार्वजनिक रूप से प्रसाद बनाकर आम जनमानस के साथ किया गया ग्रामीणों के द्वारा प्रसाद ग्रहण बातचीत के क्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू झा ने बताया कि अब यहां माता दुर्गा का पूजा शुरुआत हुई 107 वर्ष पूरा होकर 108 में वर्ष में प्रवेश कर चुका है सनातन धर्म के मान्यता के अनुसार अब यह स्थान सिद्ध पीठ हो चुका है इस निमित्त चुकी इस स्थान पर बलि प्रदान होता आया है इस बात को साक्षी मानते हुए पंडितों और विद्वानों से बातचीत करने के उपरांत सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों के द्वारा इस बात का निर्णय लिया गया है कि अब 12 महीना इस स्थान पर श्रद्धा के अनुसार बलि प्रदान किया और कराया जा सकेगा
शुक्रवार, 3 नवंबर 2023
मधुबनी : बलि प्रदान को लेकर ग्रामीणों का निर्णय
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें