दरभंगा : इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा फ्यूजन 360 पर 2 दिन का विकास कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 नवंबर 2023

दरभंगा : इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा फ्यूजन 360 पर 2 दिन का विकास कार्यक्रम

darbhanga-engineering-college
दरभंगा,  दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज (DCE) ने AUTODESK के साथ मिलकर फ्यूजन 360 पर 2 दिन का विकास कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में   निरंजन कुमार सिंह (AAP मैनेजर), और श्री जितेन्द्र कुमार नाथ (वरिष्ठ एप्लीकेशन मैनेजर) ने मैकेनिकल और सिविल विभाग के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों ने अपने क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें सीखीं। DCE के प्रिंसिपल Dr. Sandeep Tiwari ने बताया कि वे प्रतिमाह इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।मैकेनिकल विभाग के हेड Dr. Sashi Bhusan ने बताया कि डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर की ज्ञान हाल के दिनों में बहुत महत्वपूर्ण है।फैकल्टी समन्वयक, Asst. Professor विशाल कुमार ने कहा कि आजकल इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत ही लाभकारी हैं और आने वाले पीढ़ियों के छात्रों को प्रेरित और सशक्त करते हैं। कई शिक्षक जैसे कि डॉ। असजद, श्री अंकित, श्री अलीमुल्लाह, और श्री विनयक भी इस कार्यक्रम में भाग लिए। इस प्रकार के शिक्षा विकास कार्यक्रम शिक्षकों को ताजा प्रौद्योगिकियों और अभ्यासों से अपडेट रखने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और उन्हें अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए सामर्थ्य प्रदान करने में मदद करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: