दरभंगा, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज (DCE) ने AUTODESK के साथ मिलकर फ्यूजन 360 पर 2 दिन का विकास कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में निरंजन कुमार सिंह (AAP मैनेजर), और श्री जितेन्द्र कुमार नाथ (वरिष्ठ एप्लीकेशन मैनेजर) ने मैकेनिकल और सिविल विभाग के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों ने अपने क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें सीखीं। DCE के प्रिंसिपल Dr. Sandeep Tiwari ने बताया कि वे प्रतिमाह इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।मैकेनिकल विभाग के हेड Dr. Sashi Bhusan ने बताया कि डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर की ज्ञान हाल के दिनों में बहुत महत्वपूर्ण है।फैकल्टी समन्वयक, Asst. Professor विशाल कुमार ने कहा कि आजकल इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत ही लाभकारी हैं और आने वाले पीढ़ियों के छात्रों को प्रेरित और सशक्त करते हैं। कई शिक्षक जैसे कि डॉ। असजद, श्री अंकित, श्री अलीमुल्लाह, और श्री विनयक भी इस कार्यक्रम में भाग लिए। इस प्रकार के शिक्षा विकास कार्यक्रम शिक्षकों को ताजा प्रौद्योगिकियों और अभ्यासों से अपडेट रखने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और उन्हें अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए सामर्थ्य प्रदान करने में मदद करते हैं।
शनिवार, 4 नवंबर 2023

दरभंगा : इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा फ्यूजन 360 पर 2 दिन का विकास कार्यक्रम
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
Newer Article
बिहार : विधान परिषद प्रेस सलाहकार समिति का बदलेगा सामाजिक ढांचा
Older Article
दरभंगा : कुलपति की अध्यक्षता में सिंडीकेट सदस्यों के साथ हुई बैठक में नैक तैयारी की हुई समीक्षा।
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें