मधुबनी : साहरघाट में जीएस ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा महादलित बस्ती के बच्चों में बांटी गई मिठाईयां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 नवंबर 2023

मधुबनी : साहरघाट में जीएस ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा महादलित बस्ती के बच्चों में बांटी गई मिठाईयां

Distribution-sweets-to-mahadalit
मधवापुर/मधुबनी, मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहर उत्तरी पंचायत के अंतर्गत केरवा पंसलवा महादलित बस्ती में जीएस ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा दीपावली को लेकर बच्चों के बीच मिठाई देकर खुशियां बांटी गई। जहां उपहार पाते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष धीरज ठाकुर ने बताया कि दीपावली हिंदू धर्म के सभी त्योहारों में से एक प्रमुख है। इसी को देखते हुए हमारी संस्था असहाय और महादलित बस्ती के बच्चों में मिठाई, कैंडल समेत कई तरह के सामग्री बांटी जा रही है। वही स्थानीय वार्ड सदस्य सुंदर सदाय के साथ बस्ती के लोगों ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष धीरज ठाकुर द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है। आज दीपावली के दिन मिठाई देकर उन्होंने बच्चों की खुशी को दोगुना कर दिया है। मौके पर जोगेंद्र सदाय, सुरेंद्र सदाय, नरेश सदाय, भोला सदाय, सितली देवी, शांति देवी, गीता देवी और निर्मला देवी समेत बस्ती के सभी लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: