बिहार : गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली एवं बिचौलियों की सक्रियता पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 नवंबर 2023

बिहार : गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली एवं बिचौलियों की सक्रियता पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : डीएम

  • किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए संचालित की जा रही है विभिन्न प्रकार की योजनाएं
  • रामनगर प्रखंड के खटौरी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jan-samvad-champaran
रामनगर । जिला प्रशासन द्वारा आज रामनगर प्रखंड के खटौरी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग/कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई। जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में सिर्फ योजनाओं की जानकारी ही नहीं दी जा रही है बल्कि इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों के और बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी ली जा रही है। आपके सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर निश्चित रूप से अमल कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के विकास एवं कल्याण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसका लाभ लेकर आम जनमानस आगे बढ़ रहे हैं। किसानों की बेहतरी के लिए भी कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। गन्ना किसानों से मिले फीडबैक को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली एवं बिचौलियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

                   

उप विकास आयुक्त ने बताया कि जानकारी में ही लाभ छिपा हुआ है। आज आप जो जानकारी सुन रहे हैं या आपको पम्पलेट मिला है, भले ही आज इसकी आवश्यकता ना हो, लेकिन भविष्य में इसकी आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। इसलिए इन कागजातों को संभाल कर रखे और ध्यान पूर्वक दी रही जानकारी को सुनें। इन योजनाओ के बारे में सुनकर ना केवल आप बिचौलियों से बच सकेंगे बल्कि अपना भविष्य भी संवार सकेंगे। अपर समाहर्ता (राजस्व) ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा राजस्व कागजातों के डिज़ीटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसी दिशा में जमाबंदी से अपना आधार लिंक कराने का अनुरोध किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना एस एम एस से मिल सके। इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। बगहा-01 प्रखंड के चखनी रजवटिया पंचायत में आयोजित जन संवाद में श्री संकेत कुमार शुक्ल द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मिलने वाली राशि में वृद्धि के लिए, गन्ना किसानों को सुलभता से चालान मिले, इसे सुनिश्चित करने एवं केसीसी ऋण सभी अर्हक व्यक्ति को मिले इसे सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। वहीं श्रीमती स्मिता चौरसिया, माननीया मुखिया खतौडी पंचायत के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिलाधिकारी सहित पूरे जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया। इसी क्रम में श्री विजय कुमार महतो, माननीय मुखिया के द्वारा पहाड़ी नदी के कटाव से थरुहट क्षेत्र के गांवों को बचाने तथा थरुहट की योजनाओं के चयन में मुखियागण को भी सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित सभी जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: