- छठ महापर्व 2023 के अवसर पर नगर क्षेत्रान्तर्गत वाहनों के सुगम संचालन के लिए बेतिया नगर क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान
● आलोक भारती रोड एवं सोआ बाबू चौक की ओर से आने वाली वाहनें नेपाली चौक से होकर जनता सिनेमा रोड में आएगी।
● नौरंगाबाग रोड से सागर पोखरा होकर आने वाली सभी परिचालन के वाहनों पर रोक रहेगी।
● नौरंगाबाग से आने वाली वाहनों को आलोक भारती रोड होते हुए भोला एम०पी० चौक से इमली चौक की ओर जायेगी।
● जगदीशपुर से चेकपोस्ट होकर आने वाली वाहनों को सर्किट हाउस से मुहर्रम चौक की ओर मोड़ देना है।
● बंगाली कॉलोनी एवं दुर्गाबाग मंदिर की ओर से सागर पोखरा रोड में आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
● बंगाली कॉलोनी दुर्गा बाग मंदिर की ओर से आने वाली वाहनों को इमली चौक से होकर निकलेंगी।
● छठव्रती वाला छोटा वाहन का पर्किग सागर पोखरा के पास अवस्थित पेट्रोल पंप के पास पार्किंग किया जाएगा।
● छावनी जायसवाल पेट्रोल पंप से उतरवारी पोखरा की ओर जाने वाली सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
● पुरानी गुदरी एवं द्वार देवी चौक से उतरवारी पोखरा के तरफ से आने वाली सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
● गुलाब मेमोरियल कॉलेज एवं इन्दिरा चौक से संत घाट की ओर आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
● छठव्रती का वाहन इंदिरा चौक से आगे स्थित अमर यादव के विवाह भवन में पार्किंग किया जाएगा।
● हाट सरैया चौक, श्रीनगर एवं बैरिया से संत घाट की ओर आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। ये वाहनें श्रीनगर एवं हाटसरैया की तरफ जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें