बेतिया नगर क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

बेतिया नगर क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान

  • छठ महापर्व 2023 के अवसर पर नगर क्षेत्रान्तर्गत वाहनों के सुगम संचालन के लिए बेतिया नगर क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान

Beytiya-traffic-plan-on-chhath
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी के दिशा-निर्देश के आलोक में बेतिया  नगर क्षेत्र में छठ महापर्व 2023 के अवसर पर यातायात संचालन के लिए शहर के कुछ मार्गो को चिन्हित किया गया है। चिन्हित कुछ मार्गों पर वाहनों का आवागमन संचालित रहेगा तथा कुछ मार्गों पर रोक रहेगा। दिनांक19 नवंबर को छठ महापर्व का संध्याकालीन अर्घ्य के समय अपराह्न - 02ः 00 बजे से दिनांक 20.11.2023 को पूर्वाह्न 08ः 00 बजे तक वाहनों की परिचालन पर रोक रहेगा, जो निम्न प्रकार हैं:-

● आलोक भारती रोड एवं सोआ बाबू चौक की ओर से आने वाली वाहनें नेपाली चौक से होकर जनता सिनेमा रोड में आएगी।

● नौरंगाबाग रोड से सागर पोखरा होकर आने वाली सभी परिचालन के वाहनों पर रोक रहेगी।

● नौरंगाबाग से आने वाली वाहनों को आलोक भारती रोड होते हुए भोला एम०पी० चौक से इमली चौक की ओर जायेगी।

● जगदीशपुर से चेकपोस्ट होकर आने वाली वाहनों को सर्किट हाउस से मुहर्रम चौक की ओर मोड़ देना है।

● बंगाली कॉलोनी एवं दुर्गाबाग मंदिर की ओर से सागर पोखरा रोड में आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।

● बंगाली कॉलोनी दुर्गा बाग मंदिर की ओर से आने वाली वाहनों को इमली चौक से होकर निकलेंगी।

● छठव्रती वाला छोटा वाहन का पर्किग सागर पोखरा के पास अवस्थित पेट्रोल पंप के पास पार्किंग किया जाएगा।

● छावनी जायसवाल पेट्रोल पंप से उतरवारी पोखरा की ओर जाने वाली सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।

● पुरानी गुदरी एवं द्वार देवी चौक से उतरवारी पोखरा के तरफ से आने वाली सभी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।

● गुलाब मेमोरियल कॉलेज एवं इन्दिरा चौक से संत घाट की ओर आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।

● छठव्रती का वाहन इंदिरा चौक से आगे स्थित अमर यादव के विवाह भवन में पार्किंग किया जाएगा।

● हाट सरैया चौक, श्रीनगर एवं बैरिया से संत घाट की ओर आने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। ये वाहनें श्रीनगर एवं हाटसरैया की तरफ जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: