मधुबनी, मधवापुर स्थित रामनिरंजन जनता डिग्री महाविद्यालय रामपुर-मधवापुर के मैदान पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी मधवापुर प्रीमियर लीग (MPL सीजन 7-T-20) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 24 दिसंबर 2023 से 11 जनवरी 2024 के बीच किया जाएगा। जानकारी अनुसार टूर्नामेंट में बिहार-यूपी-नेपाल के कुल 16 टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट का पहला दौर नॉकआउट लीग मैच 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023,क्वाटरफाइनल नॉकआउट दौर 2 से 5 जनवरी, सेमीफाइनल 7 व 8 जनवरी एवं फाइनल महामुकाबला 11 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। विदित हो कि शनिवार को समिति की बैठक में आयोजन तिथि पर मुहर लगाई गई। समिति की अगली बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी। एमपीएल आयोजन समिति के अनुसार टूर्नामेंट में भारत नेपाल के करीब दस से बिस हजार दर्शक खेल का लुफ्त उठाने दैनिक मैदान पर पहुचते है।जानकारी हो कि टूर्नामेंट की उत्तम वेवस्थापन को लेकर इसकी चर्चा दूर-दराज तक होती रही है।
MPL-7◆T-20 आयोजन कार्यसमिति -2023-24
अध्यक्ष◆राजेश कुमार(मुखिया, मधवापुर)
उपाध्यक्ष◆ अशोक कुमार मिश्रा,
नरेश पासवान
सचिव◆राजेश साह (LIC)
उपसचिव ◆ प्रभात रंजन गुप्ता(WG)
कोषाध्यक्ष ◆ बिकाश कुमार झा
उपकोषाध्यक्ष ◆अतिबुल रहमान
मीडिया प्रभारी◆ प्रभु मिश्रा
प्रवक्ता ◆राकेश नायक
संयोजक
◆ बलराम कुमार झा (सरपंच मधवापुर)
संरक्षक
◆ रमण कुमार झा(पैक्स अध्यक्ष
मधवापुर)
◆बादल गुप्ता (जीप प्रतिनिधि)
◆शिवकुमार प्रसाद
◆बद्रीनारायण साह
◆मुन्ना कुमार साह
◆सत्येंद्र कुमार साह
◆पीताम्बर मिश्रा
◆मनोज साह
◆उमाशंकर प्रसाद गुप्ता (गब्बर सिंह)
मार्गदर्शक,सलाहकार सह अम्पायर
●अशोक चंद्रा ●अरुण मिश्रा
●अमीत कुमार मिश्र (दंडवते जी)
●ब्रजेश मिश्र
प्रमुख व्यवस्थापक
◆गोपाल कुमार ठाकुर
◆राजकिशोर साह
◆मो.इनामुल
◆अजय भंडारी
◆मो मोस्तकिम
◆रवि भगत
◆चंदन कामत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें