- अदानी अंबानी के मोदी राज के खिलाफ प्रखंडों में मजदूर_किसान पदयात्राएं शुरू
- 26_28नवंबर को पटना में आयोजित महापड़ाव में मधुबनी से मजदूर_किसान भाग लेंगे
- जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मधुबनी में होगा
कलुआही/मधुबनी,।कल्ह देर रात भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक कलुआही प्रखंड मुख्यालय में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि सामाजिक न्याय और भारत के संविधान समर्थक सभी ताकतों को एकजुट होकर संविधान विरोधी भाजपा शासन को उखाड़ फेंकने की मुहिम तेज करनी चाहिए।जाति गणना और सामाजिक आर्थिक रिपोर्ट लाने की महागठबंधन सरकार की पहल का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबी के दुष्चक्र से बिहार को बाहर निकालने के लिए नए रोड मैप की जरूरत है। भूमिहीनता, आवासीय भूमिहीनता, बेरोजगारी और शिक्षा की बदहाली सबसे बड़ी समस्या है।उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में अपेक्षित कदम उठाएगी।भाकपा माले 7दिसंबर के राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन से इस मामले में ठोस कार्ययोजना बनाकर राज्य सरकार को देगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि राज्य सरकार को ऑपरेशन दखल देहानी और ऑपरेशन बसेरा अभियान तेज करनी चाहिए।बैठक को उत्तीम पासवान,भूषण सिंह,श्याम पंडित,मदन चदंर झा,शांति सहनी,महाकांत यादव ,योगेंर्द यादव,विजय दास,कामेश्वर राम आदि ने संबोधित किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें