गौरतलब है कि बमबम मौजहा निवासी श्री शशि भूषण यादव एवं पूनम देवी के सुपुत्र हैं तथा विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णियां में अध्यनरत हैं। बचपन से ही बम बम की खेल में विशेष दिलचस्पी है। खेल के साथ-साथ वह पढ़ाई और डिबेट इत्यादि में भी रुचि रखते हैं। संस्थापक श्री रमेश चंद्र मिश्र ने सभी खेल पदाधिकारी - श्री नन्द किशोर यादव, श्री अमित लकड़ा, श्री वेद प्रकाश, सुश्री अंजू कुमारी , सुश्री विजय लक्ष्मी, श्री संदीप झा एवं श्री देवाशीष सरकार को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा क्लस्टर खेलों के आगामी संस्करणों मे सभी विधा में और बेहतर करने का आह्वान किया। बम बम के इस असाधारण जीत पर विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव श्री रमेश चंद्र मिश्र, ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, निर्देशक श्री आर० के० पॉल , संयुक्त निदेशक श्री दिगेन्द्र नाथ चौधरी, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन , उप प्रधानाचार्य श्री गोपाल झा,श्री गुरू चरण सिंह तथा समस्त शिक्षकों एवम पी०आर० ओ ० राहुल शांडिल्य ने बमबम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए मंगलकामनाएं की है।
पूर्णियां स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय के होनहार छात्र बमबम कुमार ने सी०बी०एस०ई० (क्लस्टर थर्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता) जो कि रांची के विकास विद्यालय में आयोजित की गई थी ; उसमें स्वर्ण पदक जीतकर समस्त प्रखंड, जिले, राज्य सहित अपने विद्यालय , माता-पिता तथा अपने शिक्षकों का नाम रौशन किया है। ध्यातव्य है कि विगत दिनों सी०बी०एस०ई ०की ओर से क्लस्टर थर्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड की राजधानी, रांची स्थित विकास विद्यालय में दिनांक 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच में किया गया; जिसमें बिहार और झारखंड के लगभग 150 स्कूलों के, लगभग 1300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्या विहार आवासीय विद्यालय पूर्णिया के खेल विभाग के शिक्षकों के नेतृत्व में नौ छात्रों की एक टीम ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता में 1300 खिलाड़ियों के बीच कठिन प्रतिस्पर्धा करते हुए बमबम ने 800 मीटर दौड़ (अंडर 14 आयु वर्ग) में स्वर्ण पदक, 200 मीटर दौड़ (अंडर 14 आयु वर्ग) में कांस्य पदक जीतकर अपने असाधारण क्षमता का प्रदर्शन किया। उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के कारण उन्हें 5 से 7 नवंबर 2023 तक रायपुर , छत्तीसगढ़ में सी०बी०एस०ई० की राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। अपनी शानदार जीत के साथ बमबम बिहार और झारखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे जो 5 से 7 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें