- पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पौधा और शाल देकर सम्मानित किया गया, धर्मसभा जयंती 2024 से 2025 तक शुरू
पहले दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने पवित्र यूचरिस्ट अर्पित किया. 25 नवंबर को दूसरे दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप एमेरिटस विलियम डिसूजा एसजे पवित्र मिस्सा अर्पित करेंगे.अंतिम दिन 26 नवंबर को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर मिस्सा अर्पित करेंगे। पटना महाधर्मप्रांत को विभक्त कर 2000 में बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण किया गया था. निर्माण के 23 साल हो गया. इन 23 साल में तीन बिशप बने है. मालूम हो कि इस धर्मप्रांत के प्रथम बिशप विलियम डिसूजा एसजे थे.उनको पदोन्नत कर पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप बनाया गया. उसके बाद बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा बने.उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप का कोदजुएटर बनाया गया. बाद में उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप बनाया गया.पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में प्रथम बिशप बनने का गर्व सेबेस्टियन कल्लूपुरा को प्राप्त है.कुछ साल तक बक्सर धर्मप्रांत के एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा को प्रेरितिक प्रशासक बनाया गया था.उसके बाद धर्मप्रांत के तीसरे बिशप जेम्स शेखर बने है.जो बेहतर ढंग से धर्मप्रांत को चला रहे हैं और प्रगति के पथ पर अग्रसर करवाने के लिए अग्रसर है। अंतिम दिन बक्सर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर अनिल फादर को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.फादर एल्विन एसजे, फादर प्रताप, फादर. लूर्डू , फादर जितेंद्र और फादर. मुकेश उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें