बक्सर : तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

बक्सर : तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू

  • पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पौधा और शाल देकर सम्मानित किया गया, धर्मसभा जयंती 2024 से 2025 तक शुरू

Chrostian-religion-seminar-buxer
बक्सर. बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर है.इस धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष 23 मार्च 2023 में बनने के बाद बिशप जेम्स शेखर ने तीन दिवसीय धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित करने में सफल हो गये। आज शुक्रवार 24 नवंबर से बक्सर धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन शुरू हुआ.सम्मेलन कमिटी के सदस्यों में बक्सर धर्मप्रांत के पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि आज धर्मप्रांतीय आध्यात्मिक सम्मेलन का प्रथम दिन है.पहले दिन लगभग 450 लोग उपस्थित हुए.आध्यात्मिक दृढ़ता प्रदान करने झारखंड राज्य में स्थित दिव्य केंद्र, हज़ारीबाग़ से फादर सेबेस्टियन, वीसीए फादर डेवेसी,वीसी और सिस्टर रेश्मी आये हैं। यह कहा गया कि यह सम्मेलन बक्सर के बिशप जेम्स शेखर के आशीर्वाद से शुरू हुआ. इसमें बक्सर के सभी पुरोहित उपस्थित थे. फादर थोमस,फादर जेम्स अम्माकट्ट, फादर आनंद, फादर अमलान,फादर मुकेश, फादर प्रताप, फादर भास्कर, फादर लूर्डू, फादर अनिल, फादर चार्ली, फादर मनोज, फादर जितेंद्र, फादर सुसाई, फादर एलेक्स, फादर डेनिस आदि.यहां  धर्मबहनें भी शामिल हैं. 

        

पहले दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने पवित्र यूचरिस्ट अर्पित किया. 25 नवंबर को दूसरे दिन पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप एमेरिटस विलियम डिसूजा एसजे पवित्र मिस्सा अर्पित करेंगे.अंतिम दिन 26 नवंबर को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप जेम्स शेखर मिस्सा अर्पित करेंगे।  पटना महाधर्मप्रांत को विभक्त कर 2000 में बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण किया गया था. निर्माण के 23 साल हो गया. इन 23 साल में तीन बिशप बने है. मालूम हो कि इस धर्मप्रांत के प्रथम बिशप विलियम डिसूजा एसजे थे.उनको पदोन्नत कर पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप बनाया गया. उसके बाद बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा बने.उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप का कोदजुएटर बनाया गया. बाद में उनको पदोन्नत कर आर्चबिशप बनाया गया.पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में प्रथम बिशप बनने का गर्व सेबेस्टियन कल्लूपुरा को प्राप्त है.कुछ साल तक बक्सर धर्मप्रांत के एमेरिटस आर्चबिशप विलियम डिसूजा को प्रेरितिक प्रशासक बनाया गया था.उसके बाद धर्मप्रांत के तीसरे बिशप जेम्स शेखर बने है.जो बेहतर ढंग से धर्मप्रांत को चला रहे हैं और प्रगति के पथ पर अग्रसर करवाने के लिए अग्रसर है। अंतिम दिन बक्सर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर अनिल फादर को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.फादर एल्विन एसजे, फादर प्रताप, फादर. लूर्डू , फादर जितेंद्र और फादर. मुकेश उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: