- वाम दलों द्वारा 7-10 नवंबर को देशव्यापी प्रतिवाद
पटना 6 नवंबर, भाकपा-माले, सीपीएम, सीपीआई, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक और आरएसपी ने संयुक्त रूप से फिलिस्तीन में जारी जनसंहार पर तत्काल रोक लगाने की मांग के साथ 7 से 10 नवंबर तक देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है. माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीएम महासचिव का. सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी. राजा, एआईएफबी महासचिव जी. देवराजन और आरएसपी महासचिव मनोज भट्टाचार्य ने आज संयुक्त प्रेस बयान जारी कर इसकी घोषणा की है. वाम दल ने अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हुए मांग की है कि अमेरिका को तत्काल युद्धविराम सुनिश्चित करना चाहिए और फिलिस्तीनी जनसंहार के लिए इजरायली रक्षा बलों को वित्तपोषण, हथियार और समर्थन देना बंद करना चाहिए। यह विरोध प्रदर्शन 7 से 10 नवंबर तक होगा, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भारतीय रक्षा और विदेश मंत्रियों के साथ 2 + 2 मंत्रिस्तरीय संवाद में भाग लेने के लिए भारत आ रहे होंगे। वाम दलों ने यह भी आह्वान किया कि मोदी सरकार अमेरिक-इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के जनसंहार को बढ़ावा देना बंद करे और अंतराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध पर तत्काल रोक लगाने की मांग का समर्थन करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें