जयनगर/मधुबनी, जयनगर से जनकपुर,कुर्था, भंगहा,बिजलपुरा तक परिचालित होने वाली नेपाली ट्रेन का परिचालन 17 नवम्बर से नई समय सारणी के अनुसार होगा। नेपाली ट्रेन के परिचालन को लेकर समय में परिवर्तन किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए नेपाल रेलवे के प्रबन्ध संचालक निरंजन कुमार झा ने नई समय सारणी जारी किया है। नेपाल रेलवे के जीएम निरंजन झा द्वारा के अनुसार जयनगर से जनकपुर नेपाल के बीच चलने वाली नेपाली ट्रेन के तीनों समय में परिवर्तन किया गया है। जयनगर से जनकपुर कुर्थी के लिए पहली ट्रेन सुबह 8 बजे के बदले नये समय के अनुसार सुबह 10 बजे प्रस्थान कर जारी की नई समय सारिणी 11:15 बजे जनकपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन दोपहर 13:45 बजे प्रस्थान कर 15:10 बजे जनकपुर पहुंचेगी। वहीं तीसरी ट्रेन 16:45 बजे जयनगर से विजलपुरा के लिए प्रस्थान करेगी। जनकपुर 18 बजे एवं विजलपुरा 19:15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह विजलपुरा से पहली ट्रेन सुबह 7:30 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान कर 8:30 बजे जनकपुर एवं 9:55 बजे जयनगर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन जनकपुर से 11:45 बजे प्रस्थान कर जयनगर 13:15 बजे पहुंचेगी, जबकि तीसरी ट्रेन 15:15 बजे जनकपुर से जयनगर के लिए प्रस्थान कर 16:40 बजे जयनगर पहुंचेगी।
सोमवार, 13 नवंबर 2023
मधुबनी : 17 नवंबर से नेपाली ट्रेन के परिचालन की समय सारिणी में होगा परिवर्तन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें