पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 22 नवंबर 2023 को “फसल विविधीकरण द्वारा पोषण सुरक्षा” विषय पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. कमल शर्मा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया | मौके पर 22 प्रतिभागी किसानों के पंजीकरण के बाद डॉ. तन्मय कुमार कोले, वरिष्ठ वैज्ञानिक के स्वागत भाषण से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद डॉ. उज्ज्वल कुमार, प्रभागाध्यक्ष, सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला | इस अवसर पर डॉ. ए.के. चौधरी, प्रभारी प्रभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान एवं डॉ. अभय कुमार, प्रधान वैज्ञानिक-सह-प्रधान अन्वेषक, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम ने भी इस प्रशिक्षण से किसानों को मिलने वाले फायदों के बारे में चर्चा की। कार्यकारी निदेशक डॉ. कमल शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में गया जिले के किसानों के लिए फसल विविधीकरण से संबंधित विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा एवं उन्हें संस्थान के प्रक्षेत्र का भी भ्रमण कराया जाएगा | उन्होंने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किसान भाइयों एवं बहनों को धान-गेहूँ से आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है | उन्होंने संतुलित भोजन के महत्त्व पर भी प्रकाश डाला एवं सभी प्रशिक्षुओं को बताया कि पोषण सुरक्षा हेतु हमें फल, सब्जी, कदन्न, मशरूम आदि फसलों पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है | डॉ. संतोष कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दिया | इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. धीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक का विशेष योगदान रहा |
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
पटना : “फसल विविधीकरण द्वारा पोषण सुरक्षा” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ*
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें