सीहोर : अयोध्या की तर्ज पर दुर्गा कालोनी में सजी 5151 दीपक की माला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 नवंबर 2023

सीहोर : अयोध्या की तर्ज पर दुर्गा कालोनी में सजी 5151 दीपक की माला

  • मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर 

Sehore-deepotsav
सीहोर। अयोध्या की तर्ज पर शहर के दुर्गा कॉलोनी में भी 5151 दीपों की माला सजाई गई। दीपोउत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर सम्मिलित हुए। शहर के समस्त नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना के साथ नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने कार्यक्रम के आयोजक मुन्नालाल जायसवाल और नागरिकों के साथ माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने कहा कि दुर्गा कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर नगर पालिका परिषद के द्वारा भी प्रतिवर्ष अब दिपो उत्सव शहर में मनाया जाएगा। शहर के दुर्गा कॉलोनी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज से भी मन्नालाल जायसवाल के द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर दीपोउत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज से भी मन्नालाल जायसवाल ने कहा कि बीते 9 सालों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है हमारा उद्देश्य देश की प्रगति और समस्त देशवासियों के जीवन में सुख शांति लाना ही रहा है जिसके लिए माता लक्ष्मी की आराधना नागरिकों के द्वारा की जाती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मूलचंद छाया सेवा यादव मनीष जायसवाल, अनूप जायसवाल शेर सिंह राजपूत, कैलाश यादव दिनेश कुशवाहा, विनय भाटेले, सहित बड़ी संख्या में दुर्गा कॉलोनी के नगरीकरण सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: