मधुबनी : हर जगह धूम मचा रहा है मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति' का ट्रेलर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

मधुबनी : हर जगह धूम मचा रहा है मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति' का ट्रेलर

  • मधुबनी के लखनौर और डामू गांव में छठ पूजा के अवसर पर किया गया फिल्म का प्रमोशन
  • प्रमोशन कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़, लोगों ने कहा - फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

Maithili-film-vidyapati-trailor
मधुबनी : जल्द ही रिलीज होनेवाली मैथिली फीचर 'विद्यापति' को लेकर देश भर के लोगों में उत्साह का माहौल है। यही कारण है कि इसके प्रमोशन का कार्यक्रम मिथिला के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है। हाल ही में दिल्ली और अहमदाबाद में इस फिल्म का प्रमोशन किया गया था। इसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी और सभी लोगों ने बताया था कि इस फिल्म को लेकर वे खासा रोमांचित हैं और जल्द ही इसके रिलीज होने की घड़ियां गिन रहे हैं। ठीक इसी तरह मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति' को लेकर मिथिला के विभिन्न गांवों और शहरों में भी उत्साह का माहौल है। छठ पूजा के अवसर पर मधुबनी जिले के लखनौर और बासोपट्टी के डामू गांव में इसके प्रमोशन का कार्यक्रम रखा गया था। बासोपट्टी के डामू गांव में फिल्म का प्रमोशन श्री श्री 108 छठ पूजा समिति की ओर से किया गया था जबकि झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर गांव में इस फिल्म का प्रमोशन पंडित गिरिश मिश्र और अंजनि मिश्र के नेतृत्व में किया गया था। लखनौर गांव में पंडित गिरिश मिश्र और अंजनि मिश्र ने कहा कि इस फिल्म को प्रत्येक मैथिल को देखना चाहिए। क्योंकि इस फिल्म में महाकवि विद्यापति के जीवन के जरिए मिथिला के वैभवशाली इतिहास को भी दर्शाया गया है जिससे बहुत कम लोग ही परिचित हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के जरिए निर्माता सुनील कुमार झा और निर्देशक श्याम भास्कर ने मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की काबिले तारीफ कोशिश की है। इस अवसर पर मौजूद दर्शकों में भी फिल्म को लेकर खासा उत्साह नजर आया। वहीं बासोपट्टी के डामू गांव में राजरोहित मैथिल जीके नेतृत्व मे श्री श्री 108 छठ पूजा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने बताया कि मिथिलावासी इस फिल्म का इंतजार एक लंबे अर्से से कर रहे हैं। अब जल्द ही उनके इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगों में मन में काफी जिज्ञासाएं जगी हैं और इसलिए वे फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। समिति के सदस्यों ने समस्त मिथिलावासी से इस फिल्म को देखकर लाभान्वित होने का आह्वान किया। मालूम हो कि श्याम भास्कर निर्देशित इस फिल्म के निर्माता सुनील कुमार झा हैं जबकि इस फिल्म में तुषार, साक्षी जैसे मैथिली के कई नामचीन कलाकार नजर आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: