मधुबनी : राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

मधुबनी : राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ

  • राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का मधुबनी में होना जिले के लिए गौरव की बात। : डीएम 

State-rugby-madhubani
मधुबनी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में पंडौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,उपविकास आयुक्त विशाल राज ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने  शानदार नृत्य-संगीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।गौरतलब हो कि यह प्रतियोगिता दिनांक 2 नवंबर से 5 नवंबर 2023 तक आयोजित होगी। ।


 प्रतियोगिता में बिहार के सभी 38 जिलों के लगभग 1400 प्रतिभागी, 120 टीम प्रबंधक, 15 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

मुख्य कार्यक्रम पंडौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने स्टेडियम में ही होगा। खिलाड़ियों के अवासान  की व्यवस्था  आरएन कॉलेज पंडौल, उच्च विद्यालय ब्रह्मोतरा, मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय में किया गया है। इसका समापन समारोह 5 नवंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चों राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उड़ीसा भुवनेश्वर तथा पुणे जाएंगे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य स्तरीय रग्बी बालक प्रतियोगिता का मधुबनी में होना जिले के लिए गौरव की बात है।जिलाधिकारी ने कहा खेल में हार-जीत लगी रहती है,परंतु जीत सदैव खेल भावना की होती है।उन्होंने कहा कि  सरकार राज्य के चौमुखी विकास के लिए राज्य के मानव संसाधन को उनके कार्य तथा क्षमता के अनकूल क्षेत्र में अवसर प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।राज्य के प्रतिभागिओ को राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी को विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाता है ,इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी राष्ट्र स्तरीय रग्बी अंडर ~14 (दिसंबर 2023 को तीसरे सप्ताह में उड़ीसा भुवनेश्वर )तथा अंडर ~17,19 बालक प्रतियोगिता नवंबर 2023 के दूसरे सप्ताह में महाराष्ट्र (पुणे) में होने की संभावना है,में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे । जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन से राज्य के सम्मान को बढ़ाएंगे। जिला पदाधिकारी ने जिला प्रशासन की ओर से सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इसके पूर्व जिला खेल पदाधिकारी मयंक सिंह ने जिलाधिकारी सहित सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए उक्त प्रतियोगिता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर उप विकास  आयुक्त विशाल राज,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला खेल पदाधिकारी मयंक सिंह, सचिव,बिहार रग्बी,बीडीओ पंडौल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: