- जब सारे बैंक व एलआईसी बंद पड़े थे तब म्युचुअल फंड से न सिर्फ लेन देन होते रहे, बल्कि लोगों ने अच्छे पैसे भी कमाएं : एके ठुकराल
वाराणसी (सुरेश गांधी) शहर के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा के चौथे मंजिल पर स्थित एचएसबीसी कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को यूपी के टॉप इंडीवीजुअल म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं ठुकराल कैपिटल मार्केट के कर्ताधर्ता एवं सीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट एके ठुकराल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर रिजिनल मैनेजर वरुण सूद, ब्रांच मैनेजर प्रशांत सोनी, अनिल झंवर, सुरजित कपूर, राजीव चावला, प्रदीप कूल, श्रीप्रकाश, मनीश अग्रवाल आदि मौजूद थे। इसके पूर्व ब्रांच मैनेजर प्रशांत सोनी ने वैदिक मंत्रोंचार के बीच पूजा-पाठ व हवन किया। उद्घाटन मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एके ठुकराल ने कहा कि ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए एचएसबीसी अच्छा ऑप्शन है. इसमें निवेशकों को लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य स्वर्णिम है और म्युचुअल फंड सबसे सही है। इसके लिए अब सबूत देने की जरुरत नहीं है। दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी या यूं कहे विपत्तिकाल में लोगों ने देखा है कि जब सारे बैंक व एलआईसी बंद पड़े थे तब म्युचुअल फंड से न सिर्फ लेन देन होते रहे, बल्कि लोगों ने अच्छे पैसे भी कमाएं। जरुरत पड़ने पर कम टैक्स के साथ लोगों ने म्युचुअल फंड से पैसे भी निकाले है। ठुकराल ने कहा कि 18 वर्षों से अधिक समय से एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने इक्विटी, फिक्स्ड-इनकम और हाइब्रिड श्रेणियों में कई निवेश साधन पेश किए हैं। कंपनी के निवेश विचारों और विशेषज्ञता ने उन्हें रुपये से अधिक का प्रबंधन किया है। एचएसबीसी म्यूचुअल फंड की 30 से अधिक म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं जो तरलता, धन सृजन और विकास जैसी विभिन्न प्राथमिकताओं को पूरा करती हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत में अपनी और ग्रोथ के लिए लायलित हैं. अगर म्यूचुअल फंड बाजार को देखें, तो शेयर बाजार के अच्छे रिटर्न के चलते म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है. खासकर के छोटे शहरों में म्यूचुअल फंड और एचएसबीसी को लेकर रुझान बदला है. उसएसबीसी ‘म्यूचुअल फंड सही है’ अभियान ने लोगों के बीच इसे लेकर जागरुकता बढ़ाई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें