- विधायक बीरेंद्र गुप्ता राज्य के सम्मानित अध्यक्ष, विधायक मनोज मंजिल अध्यक्ष और शत्रुघ्न सहनी राज्य सचिव चुने गए
- 151 सदस्यों की राज्य परिषद और 51 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी का हुआ चुनाव, 6 उपाध्यक्ष और 6 सहसचिव का भी हुआ चुनाव
पटना 6 नवंबर, खेग्रामस का 9 वां राज्य सम्मेलन बेतिया में सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. खेत व ग्रामीण मजदूरों के सबसे बड़े संगठन में लगभग 2500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की समाप्ति के उपरांत संगठन के महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि आगामी 26-28 नवंबर को देशव्यापी महापड़ाव के आह्वान के तहत पटना में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पटना के महापड़ाव में खेग्रामस के बैनर तले हजारों खेत व ग्रामीण मजदूरों की भागीदारी होगी. सम्मेलन से विधायक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता सम्मानित अध्यक्ष, विधायक मनोज मंजिल अध्यक्ष व शत्रुघ्न सहनी राज्य सचिव चुने गए। साथ ही 6 उपाध्यक्ष व 6 सह सचिव का भी चुनाव किया गया। सम्मेलन से सभी 38 जिलों के 300 प्रखंडों के 2000 पंचायतों और 5000 गांवों में संगठन का ढांचा मजबूत बनाते हुए 20 लाख सदस्य बनाने का आह्वान किया गया। मनरेगा मजदूरी चोर मोदी सरकार गद्दी छोड़ अभियान चलाया जाएगा। खेग्रामस द्वारा चलाए जा रहे 5 गारंटी आंदोलन को तेज किया जाएगा। तमाम भूमिहीनों-अनधिकृत बसावट के मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया वास-आवास कानून बनाने को लेकर राज्य सरकार पर दबाव आंदोलन तेज होगा। सम्मेलन में किसान महासभा, आदिवासी संघर्ष मोर्चा, मनरेगा मजदूर सभा, ऐपवा, आइसा, इनौस, इंसाफ मंच, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ, आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन, ऐक्टू, प्रेरक संघ आदि संगठनों के नेताओं ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें