- लोहना गांव में कालीदास स्मृति दिवस के अवसर पर मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति' का किया गया प्रमोशन
झंझारपुर/मधुबनी : झंझारपुर प्रखंड के लोहना गांव के हाई स्कूल पर आयोजित कालीदास स्मृति दिवस पर मैथिली फीचर फिल्म 'विद्यापति' का जोरदार प्रमोशन किया गया। मिथिला सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि विद्यापति के जीवन पर आधारित यह फिल्म मैथिली की एक सिग्नेचर फिल्म है। इसे हर मिथिलावासी को देखना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद अमल कुमार झा, विनय मैथिल, रौशन कुमार झा आदि ने कहा कि विद्यापति के जीवन पर आधारित यह फिल्म अद्भुत है। इसकी एक झलक इसके ट्रेलर में आसानी से देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जानकी फिल्म्स के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज इसके ट्रेलर को लाखों लोग देख रहे हैं। अगर आपने नहीं देखा है तो इसके ट्रेलर को देखिए। ट्रेलर देखने से ही आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि विद्यापति के जीवन पर बनने वाली यह फिल्म बेमिसाल है। ट्रेलर देखने के बाद हम लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें विश्वास है कि मैथिली फिल्म के इतिहास में यह फिल्म मिल का पत्थर साबित होगी। वक्ताओं ने बताया कि यह फिल्म हर उम्रके लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि विद्यापति के जीवन पर आधारित कई फिल्मों का निर्माण मैथिली में हुआ है लेकिन उनके जीवन के विविध पहलुओं को उजागर करने की कोशिश किसी ने नहीं की है। यह इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है। मालूम हो कि जानकी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता सुनील कुमार झा हैं जबकि इसको निर्देशित श्याम भास्कर ने किया है। इस फिल्म में तुषार, साक्षी सहित मैथिली के कई जाने-माने कलाकारों ने हिस्सा लिया है। यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें