जमुई : लक्ष्मीपुर थाना की पुलिसकर्मी सुस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 नवंबर 2023

जमुई : लक्ष्मीपुर थाना की पुलिसकर्मी सुस्त

Jamui-pilice
जमुई. इस क्षेत्र में नजारी पंचायत है.इस पंचायत में भीम दास रहते हैं.उनके दो पुत्र चंदन कुमार दास और नंद किशोर दास हैं.लक्ष्मीपुर थाना की पुलिसकर्मी सुस्त है.जिसके कारण पिता और पुत्र पेशेवर अपराधी बन गये है.इन अपराधियों ने सबसे पहले अपने पड़ोसी पर ही निशाना साधा.नजारी में सत्यम मिनिस्ट्री चर्च के संस्थापक सत्यम कुमार गौतम से अपराधियों ने मुंह खोलकर चर्च चलाने वाले संस्थापक से तीन लाख रुपये बतौर रंगबाजी देने का कहा था.जिसे सत्यम मिनिस्ट्री चर्च के संस्थापक सत्य कुमार गौतम ने नकार दिया. सत्यम मिनिस्ट्री चर्च के संस्थापक सत्य कुमार गौतम ने विस्तार से बताया कि 23 और 24 अक्टूबर को चकाई गये थे.वहां पर विशाल प्रार्थना सभा का आयोजन था.प्रार्थना सभा के समापन होने के बाद अगले दिन 25 अक्टूबर को दिन में ही घर वापस आ गये.शाम में घर में ही विश्राम कर रहे थे. गौतम ने कहा कि हम लोग गाय पालते हैं. माता जी नियमित देखभाल करती हैं. नियमित देखभाल के क्रम में माता जी 25 अक्टूबर को रात्रि 9ः30 बजे के आसपास गौशाला में जाकर गाय को देखने गयी थी.वहां पर जाने से माता जी देखी कि भीम दास और उनके दोनों पुत्र चंदन कुमार दास और नंद किशोर दास उप स्वास्थ्य केंद्र के सटे बैर के पास खड़े है. माता जी जब टॉच जलाई तब भी तीनों व्यक्ति वहीं पर उपस्थित थे.उसके बाद माता जी घर आ गयी.और रात होने के कारण  जाकर सो गयी.

           

संस्थापक सत्य कुमार गौतम ने कहा कि 25 अक्टूबर की रात में ही तीनों मिलकर सत्यम मिनिस्टृी चर्च से लाइट,साउंड बॉक्स,चार पंखा एवं नगदी 20 हजार रुपये चोरी कर चंपत हो गया.इस बाबत इस घटना की लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को दिया गया. मौके पर एस आई मुकेश करहरी उपस्थित थे.उनको बताया गया कि भीम दास,नंद किशोर कुमार दास और चंदन दास ने ही सत्यम मिनिस्ट्री से लाइट,साउंड बॉक्स,चार पंखा एवं नकदी 20 हजार रुपये चोरी कर चम्मत हो गया. इसलिए तीनों व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने की आग्रह किया.वहीं एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. अनुसंधान जारी है,दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना की लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को देने के बाद पिता और पुत्र संयम खो दिया.एक दिन तीनों मिलकर हत्या कर देने की नियत से गोली चला दी.बताया गया कि चर्च के बगल का लाइट बंद कर दिया. इतने में भीम दास पिता अकलू दास तथा चंदन दास पिता भीम दास अपने घर से हथियार पिस्टल के साथ बाहर निकले. लाइट ऑफ करने वाले नंद किशोर दास को पिस्टल थमाकर उसके पिता भीम दास ने कहा कि अभी सत्यम कुमार गौतम इसी जगह पर है उसको गोली मारकर हत्या कर दो, ताकि सारा झंझट ही समाप्त हो जाए.इतना सुनते ही नंद किशोर दास ने पिस्टल से मेरे उपर फायर कर दिया.किसी तरह से अपना जान बचाते हुए पीछे के रास्ते होकर अपने घर पहुंच गया. जय नारायण दास के पुत्र सत्यम कुमार गौतम नजारी ने कहा कि लक्ष्मीपुर थाना पुलिस की अकर्मण्यता के कारण अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है.25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक थाना के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.इस संदर्भ में एसपी से मिलने गये थे मगर एसपी साहब नहीं मिले.

कोई टिप्पणी नहीं: