सीहोर : इछावर कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ट्रैक्टर चलाकर कर किया जनसंपर्क - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 नवंबर 2023

सीहोर : इछावर कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ट्रैक्टर चलाकर कर किया जनसंपर्क

Sehore-congress-candidate-on-tractor
सीहोर। इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल बुधवार को अपने जनसंपर्क के दौरान अलग ही अंदाज में नजर आए। इस मौके पर उन्होंने ग्राम अमाझिर में टै्रक्टर चलाकर जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा कई ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल का स्वागत पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बच्चे श्री पटेल के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। इस मौके पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में नौजवान, किसान और ग्रामीण परेशान है। लगातार 18 सालों से भाजपा की सरकार है, लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। लेकिन हमारी सरकार ने गारंटी दी है कि किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी, गैस सिलेंडर 500 रपुए में मिलेगा, महिलाओं को 1500 सौ रुपए प्रतिमाह मिलेगा। सरकार कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा। इसके अलावा इछावर क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मप्र में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। मप्र में तीन साल में सरकार ने सिर्फ 21 रोजगार दिए हैं। मप्र के पास के ही राज्य छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी है। मप्र में हजारों पद खाली हैं लेकिन भरे नहीं जा रहे हैं। बेरोजगारी के साथ महंगाई भी बड़ा मुद्दा है। महंगाई तेजी से बढ़ रही है लेकिन भाजपा की सरकार उस पर नियंत्रण पाने में फेल रही है। कांग्रेस की सरकार झूठी घोषणा नहीं करती है। जनकल्याण की नीतियों पर अमल करती आ रही है। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक श्री पटेल ने मुगीसपुर, रफीकगंज, फूल मोगरा, नापलाखेड़ी, गुडभेला, मोगराराम, आमाझिर, कोनाझिर, हसनाबाद, उस्मानिया, मुल्लानी, छापरी बरामद और डेंडी आदि में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनको जनसमर्थन प्राप्त हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं: