भोपाल : कमलनाथ के निवास पर जन्मदिन की बधाई देने वाले कांग्रेसजनों का लगा रहा तांता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 नवंबर 2023

भोपाल : कमलनाथ के निवास पर जन्मदिन की बधाई देने वाले कांग्रेसजनों का लगा रहा तांता

Kamalnath-birth-anniversery
भोपाल, 18 नवम्बर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का आज 18 नवम्बर को जन्मदिवस मनाया गया। कांग्रेसजनों ने बड़े ही उत्साह और हषोल्लास के साथ    श्री कमलनाथ जी का जन्मदिवस मनाया। श्री कमलनाथ जी के निवास पर उन्हें बधाई देने के लिए प्रदेश भर से आये कांग्रेसजनों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर सांसद श्री नकुलनाथ जी भी उपस्थित थे। कांग्रेसजनों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री कमलनाथ जी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर श्री कमलनाथ जी ने सभी कांग्रेसजनों से बारी-बारी से मुलाकात कर सभी की बधाई एवं शुभकामनाएं स्वीकार की। वहीं प्रदेश भर में भी कांग्रेसजनों ने श्री कमलनाथ जी का जन्मदिन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। केक काटे गये, परस्पर जन्मदिन की बधाई देते हुए मिठाई खिलाई एवं आतिशबाजी की गई। कमलनाथ जी के निवास पर प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य सभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह–अमृता सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रकाश जैन, अशोक सिंह, जे.पी. धनोपिया, विधायक आरिफ मसूद, राजकुमार पटेल, श्रीमती विभा पटेल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सविस्ता जकी, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, अन्य प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के पदाधिकारीगण, प्रवक्तागण, प्रदेश कांग्रेस के प्रकोष्ठों एवं विभागों के अध्यक्ष, पदिधिकारीगण और हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उन्हंे बधाई देने पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं: