गाजियाबाद : मेवाड़ में प्लेसमेंट विभाग की सेमिनार आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

गाजियाबाद : मेवाड़ में प्लेसमेंट विभाग की सेमिनार आयोजित

  • कम्युनिकेशन स्किल से मिलेगा बड़ी कंपनियों में बेहतर जॉब

Seminar-at-mewad-ghaziabad
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित सेमिनार में बीबीए और बीकॉम के विद्यार्थियों को बताया गया कि बेहतर कम्युनिकेशन स्किल से बड़ी कंपनियों में बेहतर जॉब के अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं। ‘करियर इन सेल्स मार्केटिंग एंड फार्मा कंपनी’ विषय पर प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित सेमिनार में इंस्टीट्यूएंडी ग्रेजुएटी कंपनी के दो निदेशकों सुरोजित घोषाल और देबज्योति दत्ता ने यह जानकारी विद्यार्थियों को दी। उन्होंने यह भी बताया कि हमें स्वयं में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की क्षमता विकसित करनी होगी। इसी की बदौलत हम अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। दोनों निदेशकों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर में बताया कि वे करियर फार्मा और एफएमसीजी कंपनी में कैसे करियर बनाएं। उन्होंने सीवी बनाने के बारे में भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। सेमिनार में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी करियर काउंसलिंग भी बेहतर तरीके से करता है। यह मुहिम पिछले कई सालों से जारी है। इस मौके पर बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मिश्रा, बीकॉम की विभागाध्यक्ष निधि बंसल, प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा आदि मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: