- केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पटना के अधिवेशन भवन में 175 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
- रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री ने आज देशभर के 51 हजार से अधिक युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पीएम ने जिसे 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, उस दिशा में हम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यह रोजगार मेला नई ऊर्जा और नई कार्य संस्कृति का द्योतक है। उन्होंने सभी नव नियुक्त अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति, गरीब, किसान और नारी शक्ति के जरिए ही यह देश 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि आज से बिहार में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत हुई है, जो केंद्र की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने का कार्य करेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्य आयकर आयुक्त कुमार संजय ने कहा कि बिहार में कुल 861 नव नियुक्त युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है, जिसमें 428 पुरुष तथा 433 महिला शामिल हैं। रोजगार मेले के 11वें संस्करण में भारत सरकार के कुल 10 मंत्रालयों/विभागों- उच्च शिक्षा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, वित्त विभाग, आयकर विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग, गृह मंत्रालय, एमएसएमई, डाक विभाग के लिए नव नियुक्त युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें