मधुबनी : लदनियां में बांध निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग को लिखी चिठ्ठी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 नवंबर 2023

मधुबनी : लदनियां में बांध निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग को लिखी चिठ्ठी

Demand-dam-madhubani
लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड अंतर्गत भूतहा गांव के समीप त्रिशूला नदी पर स्युलिस गेट बांध निर्माण को लेकर चौतरफा मांग उठने लगे हैं। स्थानीय जिला पार्षद ललिता देवी, मुखिया अजय कुमार साह, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रभाकर ने सचिव लघु जल संसाधन विभाग पटना को ज्ञापन भेजकर किसानों के हित में भूतहा गांव के समीप स्युलिस गेट निर्माण करवाने की मांग की है। उन्होंने सचिव, लघु जल संसाधन विभाग पटना के नाम प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया है कि लदनियां प्रखंड सिंचाई क्षेत्र में जिले के अधिकांश प्रखंडों से पिछड़ा है। जबकि नेपाल से निकलने वाली अधिकांश छोटी बड़ी नदियां लदनियां प्रखंड क्षेत्र से गुजरती है। त्रिशूला सरबी नदी है। सरकार की योजना एवं सोच के अभाव में त्रिशूला नदी की पानी अनोपयोगी बन गया है। जबकि वर्षों पूर्व से भूतहा, गिधवास एवं हनुमान नगर होकर एक नहर गुजरती है। त्रिशूला नदी पर भूतहा के पास स्युलिस गेट निर्माण हो जाने पर भूतहा, गिधवास, हनुमान नगर सहित कई गांव के सैकड़ों एकड़ भूमि में सिंचाई होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के हित में भूतहा गांव के निकट त्रिशूला नदी पर स्युलिस गेट निर्माण किया जाता है, तो करीब आधा दर्जन भर से अधिक गांव के किसानों को सुखार से निजात मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: