लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड अंतर्गत भूतहा गांव के समीप त्रिशूला नदी पर स्युलिस गेट बांध निर्माण को लेकर चौतरफा मांग उठने लगे हैं। स्थानीय जिला पार्षद ललिता देवी, मुखिया अजय कुमार साह, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रभाकर ने सचिव लघु जल संसाधन विभाग पटना को ज्ञापन भेजकर किसानों के हित में भूतहा गांव के समीप स्युलिस गेट निर्माण करवाने की मांग की है। उन्होंने सचिव, लघु जल संसाधन विभाग पटना के नाम प्रेषित ज्ञापन में उल्लेख किया है कि लदनियां प्रखंड सिंचाई क्षेत्र में जिले के अधिकांश प्रखंडों से पिछड़ा है। जबकि नेपाल से निकलने वाली अधिकांश छोटी बड़ी नदियां लदनियां प्रखंड क्षेत्र से गुजरती है। त्रिशूला सरबी नदी है। सरकार की योजना एवं सोच के अभाव में त्रिशूला नदी की पानी अनोपयोगी बन गया है। जबकि वर्षों पूर्व से भूतहा, गिधवास एवं हनुमान नगर होकर एक नहर गुजरती है। त्रिशूला नदी पर भूतहा के पास स्युलिस गेट निर्माण हो जाने पर भूतहा, गिधवास, हनुमान नगर सहित कई गांव के सैकड़ों एकड़ भूमि में सिंचाई होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के हित में भूतहा गांव के निकट त्रिशूला नदी पर स्युलिस गेट निर्माण किया जाता है, तो करीब आधा दर्जन भर से अधिक गांव के किसानों को सुखार से निजात मिलेगा।
बुधवार, 8 नवंबर 2023
मधुबनी : लदनियां में बांध निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग को लिखी चिठ्ठी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें