- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा प्रतिबंधित पटाखों के इस्तेमाल के रोकथाम को लेकर दिए निर्देश
- सभी संवेदनशील छठ घाटों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की होगी तैनाती।
- सभी चिन्हित रेलवे ट्रैक पर पुलिस बल/चौकीदारों की होगी प्रतिनियुक्ति, निजी नाव के संचालन पर पूर्णतया रोक रहेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे सभी छठ घाटों जहां पर्याप्त भीड़ भाड़ रहती है, पूजा समितियों से अपेक्षा है कि वॉच टॉवर का निर्माण करें। ताकि, भीड़ के मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। उन्होंने छठ घाटों पर सक्षम साउंड सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए। ताकि, छठ घाट पर लोगों को समय समय पर आवश्यक निर्देश दिया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कोई छठ घाट रेलवे ट्रैक के नजदीक अवस्थित हों, तो वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल एवं चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से शांति समिति की बैठक में आए हुए लोगों को से छठ पर्व के सफल आयोजन के लिए सुझाव भी मांगे। उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि समूचे जिले में छठ पर्व को बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की परम्परा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। कई सदस्यों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई और स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जाय।बिजली के लटके हुए तारों को दुरुस्त करवाने की बात कही। इसके अतिरिक्त कई सदस्यों ने शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।पुलिस अधीक्षक ने सभी सदस्यों को उनके महत्वपूर्ण सुझाव के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्राप्त सुझाव के आलोक में अग्रेतर करवाई की जाएगी।। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज,अपर समाहर्ता नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास,अभिषेक कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, , जिले के सभी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें