सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर इन दिनों पीपीसीए अकादमी के द्वारा सात दिवसीय विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय और सचिन वर्मा के मार्ग दर्शन में जारी इस शिविर के दौरान भोपाल डिवीजन सिलेक्शन मैचों में चयनित खिलाडिय़ों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि लगातार सात दिनों तक जारी इस शिविर में विशेष रूप से चयनित खिलाडिय़ों को पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण का प्रशिक्षण जिला स्तरीय प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है। पीपीसीए की ओर से अंडर-18 में सिलेक्शन मैचों में चयनित खिलाडिय़ों में उज्जवल पालीवाल, कृष्णा शर्मा, अंडर-15 से अराव मसीह, नवनीत सोनी, आदिल खान, गोविन्द सोनी शामिल है। इसके अलावा सीनियर वर्ग में पीपीसीए के आदर्श राय और डीसीए अकादमी की ओर से गौरव पिचोनिया शामिल है। पीपीसीए के सीनियर कोच चेतन मेवाड़ा सहित अन्य क्रिकेट प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में यहां पर बालिकाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था विशेष तौर पर की गई है। हर रोज यहां पर शाम को तीन बजे से कोचिंग की जा रही है। इस पहल का जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय सहित एसोसिएशन के सचिव अतुल त्रिवेदी, वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, इरफान हुसैन, अतुल कुशवाहा, नवनीत तोमर, अनिल राय, प्रदीप आहुजा, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, महेन्द्र शर्मा, सुरेश नाविक, अमित शर्मा, प्रकेंश राय, सुनील जलोदिया आदि शामिल है।
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
सीहोर : भोपाल डिवीजन के सिलेक्शन मैचों के लिए आधा दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों का चयन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें