फतेहपुर : सुल्तानपुर घोष में सनातन रामलीला का शुभारम्भ आज से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 नवंबर 2023

फतेहपुर : सुल्तानपुर घोष में सनातन रामलीला का शुभारम्भ आज से

  • गणेश पूजा व मुकुट पूजन से होगा रामलीला का प्रारंभ, कार्यक्रम हुआ घोषित

Sanatan-ramleela-fatehpur
फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष गांव में वर्षों से चली आ रही प्राचीन रामलीला महोत्सव का शुभारंभ आज से होगा। ये रामलीला श्री सनातन रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की जाती है। बताते चलें कि रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुनील जायसवाल (गुड्डू), कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल एवं संरक्षक सदस्य राजन तिवारी (पत्रकार) ने बताया कि श्री सनातन रामलीला कमेटी के द्वारा प्राचीन रामलीला महोत्सव का शुभारंभ आज से होगा जिसका आयोजन लगातार बारह दिन चलेगा। ये सभी कार्यक्रम सुल्तानपुर घोष गांव स्थित रामलीला चबूतरे पर आयोजित होंगे। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 15 नवंबर को गणेश पूजा एवं मुकुट पूजा के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा। उसके पश्चात 16 नवंबर को राम जन्म, शंकर दर्शन एवं ताड़का वध, 17 नवंबर को अहिल्या उद्धार, जनक बाज़ार एवं फुलवारी लीला, 18 नवंबर को धनुष भंग एवं लक्ष्मण - परशुराम संवाद, 19 नवंबर को राम बारात रथ यात्रा, 20 नवंबर को राम वनवास, केवट संवाद एवं चित्रकूट विश्राम, 21 नवंबर को भरत मिलाप, सूर्पणखा नकटी एवं सीता हरण, 22 नवंबर  राम - सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सेतु बंधन एवं सीता खोज, 23 नवंबर को लंका दहन एवं अंगद - रावण संवाद, 24 नवंबर को लक्ष्मण शक्ति एवं मेला, 25 नवंबर को रावण वध, मेला एवं नौटंकी, 26 नवंबर को राम - भरत मिलाप, रामराज्याभिषेक एवं मेला का होना तय किया गया है। आयोजक मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि रामलीला कार्यक्रम में धनुष भंग एवं लक्ष्मण - परशुराम संवाद बाहरी मण्डली द्वारा कराया जाता है शेष सभी कार्य गांव के ही कलाकारों द्वारा आयोजित किया जाता है तथा उक्त रामलीला, नौटंकी व मेला का आयोजन गांव के सभी धर्म व वर्ग के लोगों के सहयोग से सम्पन्न किया जाता है। इस दौरान कमेटी उपाध्यक्ष संजय द्विवेदी, महामंत्री आदर्श सिंह, आचार्य अर्जुल गोपाल तिवारी, हरिशरण शास्त्री, ओमकार नाथ मिश्रा, सलाहकार गुरु प्रसाद चौरसिया, अशोक तिवारी, अवधेश गुप्ता (डॉ० रज्जू), संरक्षक राजन तिवारी (पत्रकार), राजू साहू, रज्जन सिंह, अम्बरीष गुप्ता, गुपधारी लाल गुप्ता, श्यामू मौर्या (गुरु जी), बउवा शुक्ला, कमलेश पाल (जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि), संजीत यादव (ग्राम प्रधान), महेश साहू, सुनील तिवारी, महेश जायसवाल, राजन यादव, श्यामू तिवारी, मुन्ना तिवारी, डॉ० राहुल चौधरी, नारायनदेव शुक्ला, पिंटू शुक्ला, प्रदीप प्रजापति, दीपू पाण्डेय, मनोज मौर्या, शत्रुघ्न सिंह सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सहयोगी एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: