पटना. बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सदन के अंदर बताया कि उन्होंने कैसे बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कर लिया.नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कहा कि जब पढ़ लेगी लड़की तो जो पुरूष है, जब शादी होती है तो रोज रात में उसके साथ.... है न. उसी में और पैदा हो जाता है. अगर लड़की पढ़ लेती है तो हमको मालूम है कि पुरूष... ठीक है. लेकिन लड़की कहेगी कि अंतिम में ... बाहर कर दो. पुरूष... तो है लेकिन अब जनसंख्या घट रही है. एक महिला विधायक ने कटाक्ष में कहा कि मुख्यमंत्री जी विधानसभा और विधान परिषद में सेक्स विद्यालय क्यों नहीं खुलवा देते हैं? जो काम पर्दे के पीछे होता है जो सभी लोग जानते हैं उसे उन्होंने सदन में रखने का काम किया. मुख्यमंत्री ने पूरी महिलाओं को बेइज्जत कर किया है." इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ‘गंदी बात’ वाले बयान पर सीएम के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में शिकायत दर्ज कराई गई है.सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में प्रजनन दर के मुद्दे पर बोलते हुए टिप्पणी की थी.इसकी विपक्षी दलों के नेताओं ने शर्मनाक बताया था और कड़ी निंदा की थी.वहीं, महिला आयोग ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. बहरहाल, विधानसभा में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज कराई गई है. इस मामले की सुनवाई 25 नवंबर को होगी.
बुधवार, 8 नवंबर 2023
बिहार : नीतीश के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में शिकायत दर्ज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें