मधुबनी, बिहार ग्राम रक्षा दल जिला मधुबनी के बैनर तले मधुबनी समाहरणालय पर विशाल धरना के माध्यम से मानदेय एवम स्थायीकरण की मांगों को लेकर सरकार, प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया धरना को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राऊत ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को कल्याण नहीं किया गया तो सरकार का विरोध करने को बाध्य होंगे l क्योंकि ग्राम रक्षा दल बिहार प्रदेश के द्वारा वर्षों से बिल्कुल ही गांधीवादी तरीके से सूबे बिहार के लाखों नौजवानों को मानदेय एवं स्थायीकरण को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलनरत हैं l लेकिन बिहार सरकार के द्वारा अभितक संज्ञान नहीं लेना बहुत ही दुखद एवम निन्दनीय हैं, जबकि अन्य संगठनों के प्रति बिहार सरकार की रवैया बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय हैं, हम ग्राम रक्षा दल के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते आ रहे हैं, जो सर्व विदित है, बिहार में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ग्राम रक्षा दल को मजबूत करना चाहिए, क्योंकि आए दिन चोरी, डकैती आम बात हो गई हैं l श्री राऊत ने कहा की हम ग्राम रक्षा दल के लोग प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं,ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके l बिहार सरकार की जो भी योजनाऐं हैं, उसे धरातल पर उतारने के लिए ग्राम रक्षा दल के नौजवानों के चहरे पर मुस्कान जरूरी हैं। विदित हो कि पंचायत सरकार भवन में सुरक्षाकर्मी एवम स्वच्छताकर्मी बहाली की जो बिहार सरकार की योजनाऐं हैं,उसमें ग्राम रक्षा दल के सदस्य को प्राथमिकता दिया जाय, धरना के माध्यम से जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा गया जो महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित किया गया है, इस कार्यक्रम में धमेंद्र दास देवेन्द्र कुमार,अनिल पासवान, अशोक यादव, रासलाल यादव, दिलीप राम,विश्वकर्मा, अशोक माली,सुमन महतो, हरिनाथ पासवान, राकेश दास, छोटू पासवान, लालबाबू यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के नौजवानों ने भाग लिया।
बुधवार, 8 नवंबर 2023
मधुबनी : ग्राम रक्षा दल ने दिया धरना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें