सीहोर : युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए मौके, किसानों का होगा कर्ज माफ : शैलेन्द्र पटेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 नवंबर 2023

सीहोर : युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए मौके, किसानों का होगा कर्ज माफ : शैलेन्द्र पटेल

Shailendra-patel-congress-sehore
सीहोर। इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के  साथ क्षेत्र अनेक ग्रामीण स्थानों पर जनसंपर्क किया। इस मौके पर क्षेत्र में कांग्रेस की लहर चल रही है और क्षेत्रवासी भी इस बार परिवर्तन का मन बनाकर कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्थावान है। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी  श्री पटेल ने ग्राम सेवानिया में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजागारी समाप्त करने के लिए कांग्रेस युवाओं से संवाद करेगी। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक श्री पटेल ने इछावर नगर के अलावा ग्राम सेवानिया आदि में पूरे उत्साह के साथ जनसंपर्क किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विजय के लिए पूरे क्षेत्र साथ दे रहा है, हमारे निष्ठावान कांग्रेसजनों की मेहनत सफल होने वाली है। इसके लिए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा स्तर पर बूथ, सेक्टर और मंडलम इकाई का गठन किया है, उन सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वह अपने-अपने पोलिंग और बूथ पर तैनात रहे है। भाजपा की प्रदेश सरकार और क्षेत्र के भाजपा प्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। इसलिए हमें इस क्षेत्र को खुशहाल बनाने के लिए कांग्रेस को विजय बनाए। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के कारण युवा बाहर जाता है, क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के लिए हमारे द्वारा संघर्ष किया जा रहा है। इछावर विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर जल संकट रहता है। इन समस्याओं के लिए कांग्रेस को विजय श्री प्रदान करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: