बेतिया : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

बेतिया : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

  • एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ तथा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सेमरी-डुमरी को कराएं शीघ्र फंक्शनल : जिलाधिकारी
  • एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश

Betiya-dm-meeting
बेतिया। एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ तथा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सेमरी-डुमरी को शीघ्र फंक्शनल कराने के उदेश्य से आज जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक पश्चिम चंपारण जिले के  जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इस बैठक में एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहें, इस के लिए भी विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन बेहतर तरीके से किया जाय। छात्रावास में रहने वाले बच्चों की देखरेख, चिकित्सा, खान-पान सहित सामान क्रय आदि सभी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से प्रशिक्षुओं का मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी है।  मल्टी जीम फंक्शनल कराने के लिए अग्रतर कार्रवाई शीघ्र की जाय। खेल, पोशाक, छात्रावास सामग्री का क्रय नियमानुसार करने की व्यवस्था की जाय। समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र राजकीय युगुल साह जनजातीय बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू, हरनाटांड़, बगहा-02 में संचालित किया जाना है। इसी तरह उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेमरी डुमरी में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र (एथलेटिक्स बालिका) भी संचालित किया जाना है। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से संचालित किये जाने वाले उक्त प्रशिक्षण केन्द्रों से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ तथा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सेमरी-डुमरी को शीघ्र फंक्शनल कराने के लक्ष्य को लेकर तीव्र गति से अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, श्री विजय कुमार पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: