- होनहारों में चांसलर पदक, स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक और बीएचयू पदक बांटे गए
- समारोह में कुल 14680 छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी, डिग्रियां पाते ही खुशी और उत्साह में झूमे मेधावी
टॉपरों बोले : कड़ी मेहनत और लगन से मिलती है सफलता
समारोह में मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि सफलता कड़ी मेहनत और लगन से मिलती है। विद्यार्थी जहां भी रहे अपनी सभ्यता, संस्कृति को बिना भूले अपना, परिवार और समाज का भला करने का प्रयास करें। साधन से वंचित समाज के कम से कम एक बच्चे को शिक्षित करना सुनिश्चित करें। पैसा तो बहुत से लोग कमाते हैं, लेकिन ऐसा पैसा किस काम का जो सिर्फ अपने और परिवार के सुख के लिए ही सीमित हो। दूसरों के लिए जीने वालों को दुनिया हमेशा याद रखती है। ऐसा ज्ञान हासिल नहीं करना है जो उनके परिवार को ओल्ड एज होम में जाने के लिए विवश करें युवा पीढ़ी समाज में बदलाव लाने की सबसे मजबूत एजेंसी है। भद्रा प्रिया (मास्टर आफ परफार्मिंग आर्टस) सर्वोच्च अंक पाने पर पर 3 पदक-चांसलर पदक, महाराज विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक, बीएचयू पदक ने कहा कि यह उनके मेहनत का प्रतिफल है। सुश्री (मास्टर आफ परफार्मिंग आर्टस) सर्वोच्च अंक पाने पर पर 3 पदक-चांसलर पदक, महाराज विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक, बीएचयू पदक ने कहा कि मेहनत का परिणाम अच्छा ही होता है। अमन सिंह आचार्य में बीएचयू पदक, विमलेश कुमार शुक्ला शास्त्री में बीएचयू पदक, दक्षिता-बीएससी आनर्स जियोलॉजी में बीएचयू पदक, अनुप्रिया यादव एमएससी बॉटनी में बीएचयू पदक, सौरभ शुक्ला एमएससी एग्रो फारेस्टी में बीएचयू पदक, अपूर्वा प्रियदर्शिनी बीएससी कृषि में बीएचयू पदक, वंशिका बंसल-एमएससी बायो सांख्यिकी में पदक, अनुष्का मौर्य-बीएससी नर्सिंग में बीएचयू पदक, सरिता गुप्ता-बीफार्मा आयुर्वेद में बीएचयू पदक, आयुषी शर्मा-बीडीएस में बीएचयू पदक, महाजन अर्जुन दीपक-एमडीएस में बीएचयू पदक, अमन कुमार त्रिवेदी-एमए संस्कृत में बीएचयू पदक, श्रेया शुक्ला-बीए संस्कृत में बीएचयू पदक, तन्वी बाजपेयी-एमए मनोविज्ञान में बीएचयू पदक, अभिनव यादव-बीए आनर्स जियोग्राफी में बीएचयू पदक, अद्रिका-बीकॉम आनर्स में बीएचयू पदक, योगिता बजाज-एमकॉम में बीएचयू पदक, साक्षी कादियान-एमबीए में बीएचयू पदक, पल्लवी दास-बीएड में बीएचयू पदक, शिवानी-एमए शिक्षाशास्त्र में बीएचयू पदक, जागृति मिश्रा-बीएएलएलबी आनर्स में बीएचयू पदक, मनीषा बटवाल-एलएलएम (एकवर्षीय) में बीएचयू पदक, चंदन सिंह-बीएफए अप्लायड आर्टस में बीएचूय पदक, सत्यम सिंह एमएफए अप्लायड आर्टस में बीएचयू पदक, प्रणव कुमार त्रिपाठी-बैचलर आफ वेटेनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री में बीएचयू पदक व प्रिया नेगी एमएससी एनवायरन्मेंटल साइंस (एनवायरमेंटल टेक्नोलॉजी) में बीएचयू पदक ने कहा कि मेहनत व लगन जाया नहीं जाती, सफलता जरुर मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें