- अमित के रक्तदान से बची पीड़िता की जान
जमुई।खुदगर्ज इस दुनिया में इंसान की यह पहचान है… जो पराई आग में जल जाये वही तो इंसान है। अपने लिये जिये तो क्या जिये… तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये। इस लाइन को आत्मसात करते हुए राज्य स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रही प्रबोध जन सेवा संस्थान की इकाई मानव रक्षक रक्तदाता परिवार, जमुई से जुड़े सैकड़ों युवा लगतार जिले में रक्त जरुरतमंद की जिंदगी बचाने को आगे आ रहे है। जानकारी के लिए बता दूँ विगत बुधवार को रात्रि में संस्थान से जुड़े रक्तवीरों को जानकारी मिली की एक पीड़िता को एबी पोजेटिव रक्त की बहुत ज्यादा जरुरत है। वहीं जिले के रक्तअधिकोष में सम्बंधित रक्त समूह उपलब्ध नहीं रहने के कारण परिजन काफी परेशान है। केस की गंभीरता को देखते हुए संस्थान से जुड़े मसौढ़ी निवासी कामदेव साव के द्वितीय सुपुत्र अमित कुमार ने संबंधित रक्त समूह का रक्तदान कर इंसानियत के हित में कार्य किया है। संस्थान के जिला सचिव विनोद कुमार ने बताया की रक्तदाता अमित कुमार का यह नौवां रक्तदान है वहीं जमुई के ही एक और केस में पटना के एक निजी अस्पताल में मदद की गई है।संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने कहा की समाज के हर व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। बदलते समय के अनुसार मानव रक्त को समाज की बड़ी जरूरत है हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें