फतेहपुर : यातायात माह समापन पर वितरण हुए हेलमेट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

फतेहपुर : यातायात माह समापन पर वितरण हुए हेलमेट

Helmet-distribution-fatehpur
फतेहपुर। यातायात माह के समापन पर गुरुवार को सुल्तानपुर घोष चौराहे पर सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को हेलमेट दिए गए और यातायात नियमों का पालन करने वालों को पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा एवं थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष ने फूल भेंट किए। साथ ही लोगों से नियमों का पालन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खागा सीओ ब्रज मोहन राय ने कहा कि यातायात माह में अभियान चलाने का मतलब यह है कि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का पालन करने वाले हादसों का शिकार कम ही होते हैं। साथ ही वह अन्य वाहन चालकों के लिए भी बड़ा संदेश देते हैं। थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया एवं बताया कि, पहले के मुकाबले अब लोग नियमों को लेकर जागरूक हो रहे हैं। कार्यक्रम में संबोधन के बाद सीओ व थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों को हेलमेट गिफ्ट किए। साथ ही हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों को फूल दिए। कार्यक्रम में आए समाज के संभ्रांत लोग भी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: