फतेहपुर। यातायात माह के समापन पर गुरुवार को सुल्तानपुर घोष चौराहे पर सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को हेलमेट दिए गए और यातायात नियमों का पालन करने वालों को पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा एवं थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष ने फूल भेंट किए। साथ ही लोगों से नियमों का पालन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खागा सीओ ब्रज मोहन राय ने कहा कि यातायात माह में अभियान चलाने का मतलब यह है कि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का पालन करने वाले हादसों का शिकार कम ही होते हैं। साथ ही वह अन्य वाहन चालकों के लिए भी बड़ा संदेश देते हैं। थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया एवं बताया कि, पहले के मुकाबले अब लोग नियमों को लेकर जागरूक हो रहे हैं। कार्यक्रम में संबोधन के बाद सीओ व थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों को हेलमेट गिफ्ट किए। साथ ही हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों को फूल दिए। कार्यक्रम में आए समाज के संभ्रांत लोग भी शामिल रहे।
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023
फतेहपुर : यातायात माह समापन पर वितरण हुए हेलमेट
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें