कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद कुमार, प्राचार्य, राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज, पटना एवं अध्यक्षता संजीव आजाद, आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक, एमएसएमई - ड़ीएफओ, पटना ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में संजय कुमार वर्मा, सेवानिवृत महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, उद्योग विभाग, बिहार सरकार, डॉ. शैलजा सिन्हा, प्राध्यापक, राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज, पटना, डॉ. निधि सिन्हा, प्राध्यापक ,राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज, पटना, डॉ. सरिता कुमारी, प्राध्यापक ,राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज, पटना, अंकेश कुमार, उषा तिवारी इत्यादि मौजूद रहे। संयोजन एवं समन्वयन इस कार्यालय के संजीव आजाद, आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक, एमएसएमई-ड़ीएफओ, पटना ने कियाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव आजाद, आई.ई.डी.एस. , सहायक निदेशक, एमएसएमई - ड़ीएफओ, पटना ने कार्यक्रम उदेश्य के बारे मे विस्तृत जानकारी दीई वहीं संजय कुमार वर्मा, सेवानिवृत महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, उद्योग विभाग, बिहार सरकार ने बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं के बारे में बतायाI मुख्य अतिथि अरविंद कुमार, प्राचार्य, राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज, पटना ने संबोधित करते हुए सभी से उद्यमिता को अपनाने हेतु आह्वान किया। साथ ही उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किये।
पटना, 2 दिसंबर, एमएसएमई विकास कार्यालय, पटना, सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शनिवार (02-12-2023) को राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज, पटना में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के प्रतिभागिगण, उद्यमिगण इत्यादि ने भाग लिया। यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय ,भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत , इस कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस. के नेतृत्व एवं में आयोजित की गई,जिसका उद्देश्य, उद्यमियों /भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओं के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में , सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें