- नए बस स्टैंड के लिए 10 एकड़ भूमि की उपलब्धता को लेकर तेजी से करवाई करने का दिया निर्देश। डीएम ने जनवरी एवं फरवरी माह में लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश। सभी प्रमुख सड़क को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया
- सड़क मरम्मति,, नाला निर्माण,स्टार्म ड्रेनेज निर्माण ,यूरिनल निर्माण,नए बस स्टैंड के लिए भूमि की उपलब्धता,भेंडिंग जोन का निर्माण, फॉगिंग, डेंगू के लार्वा को पनपने से रोकने वाले उपाय, गिलेशन बाजार में बेहतर प्रबंधन एवं सौंदर्यीकरण, नगर निगम क्षेत्र में पर्याप्त नाली एवं सोख्ता का निर्माण, चापाकलों की मरम्मती, एलईडी स्ट्रीट लाइट की स्थिति आदि विषयो पर विस्तृत समीक्षा कर दिए कई निर्देश।
- स्टॉर्म ड्रेनेज योजना की प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए हरहाल में ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का दिया निर्देश, जिलाधिकारी ने टाउन हॉल के सौंदर्यीकरण के कार्य को तेजी से पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बुडको स्टार्म ड्रेनेज के निर्माण का कार्य की गति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय योजना को पूर्ण करें। उन्होंने बुडको के अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण करने का भी निर्देश दिया।उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक श्रमिकों एवं कर्मियों को लगाकर ससमय निर्माण कार्य को पूर्ण करें। नल जल योजना की समीक्षा के क्रम में जिला जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जिन जिन वार्डों में योजना पूर्ण हो गई है उन सभी वार्डो में नियमित जलापूर्ति सुनिश्च करे,साथ ही सभी अपूर्ण वार्डो में शीघ्र कार्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने मधुबनी शहरी क्षेत्र में निधि चौक से मधुबनी रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य का भी समीक्षा किया एवं संबंधित अभियंता को कार्य मे भी तेजी लाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने अभी तक कार्य की गति को लेकर गहरा असंतोष भी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने टाउन हॉल के सौंदर्यीकरण के कार्य को तेजी से पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने वाटसन स्कूल में हाई मास्ट लाइट लगाने एवं ओपन जिम हेतु प्रस्ताव देने का भी निर्देश दिया। उक्त अवसर अपर समाहर्ता नरेश झा, सहायक समाहर्ता पार्थ गुप्ता, नगर आयुक्त, अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, एसडीओ अश्वनी कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें